Saturday, May 4, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक सनसिटी में स्नैचिंग मामले में तीन नाबालिग गिरफ्तार, फरीदाबाद बाल सुधार...

रोहतक सनसिटी में स्नैचिंग मामले में तीन नाबालिग गिरफ्तार, फरीदाबाद बाल सुधार भेजा

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस ने सनसिटी के पास चार युवकों के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात में तीन नाबालिग युवकों को काबू किया गया है। नाबालिग युवकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहाँ से तीनों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया है।

सीआईए-2 प्रभारी आजाद सिंह ने बताया कि नेपाल हाल किराएदार सेक्टर-3 निवासी प्रेम ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच में सामने आया कि प्रेम खाना बनाने का काम करता है। 26 अगस्त 2023 को प्रेम अपनों दोस्त प्रवेश, नरेश व नदीम के साथ सनसिटी में अपना काम कर वापिस अपने घर की तरफ आ रहे थे। प्रेम अपने दोस्तों के साथ जब सनसिटी सेक्टर-34 पानी पंप के सामने बने तालाब के पास पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए।

युवकों ने प्रेम व उसके दोस्तों का रास्ता रोककर थप्पड़ मारकर प्रेम व उसके दोस्तों के पर्स छीनकर मौके से भाग गए। प्रेम के पर्स में 18 हजार रुपये, प्रवेश के पर्स में 2 हजार रुपये, नरेश के पर्स में 500 रुपये व नदीम के पर्स में 1 हजार रुपये व सभी के आधार कार्ड मौजूद थे। जांच के दौरान 10 अप्रैल को वारदात में नाबालिग युवकों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। चारों पुलिस ने आरोपितों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। तीनों को फरीदाबाद बाल सुधार भेजा गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular