Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अब सुनी जाएँगी पानी की भी शिकायतें, जानिए कहाँ- कहाँ...

रोहतक में अब सुनी जाएँगी पानी की भी शिकायतें, जानिए कहाँ- कहाँ और कब लगेगा कैंप

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पेयजल समस्या से शहर के लगभग सभी इलाके त्रस्त हैं। बार बार शिकायतों के बावजूद अधिकारी सुनवाई नहीं करते। लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं। ऐसे में अब बिजली जनता दरबार की तर्ज पर जनस्वास्थ्य विभाग ने भी कैंप लगाने की शुरुआत की है। शुक्रवार को गोहाना अड्‌डे पर कैंप लगाया गया जिसमें कुल 20 उपभोक्ता शिकायत लेकर पहुंचे। अब जिन स्थानों पर दूषित पानी या फिर पानी की कटौती शिकायतें हैं, वहां टीम पहुंचेगी और समस्याओं का समाधान करेंगी।

शहर के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को पहला पानी कैंप गोहाना अड्डा बूस्टर पर लगाया गया। कैंप में अनेक कॉलोनी से पीड़ित लोग गंदा पानी आना, कम पानी आना, गलियों में लीकेज से पानी इकट्ठा हो जाना, पीने के पानी से सीवर की बदबू आना आदि समस्याएं लेकर पहुंचे। लोगों ने बताया कि हमने इससे पहले भी कई बार शिकायत की है, परंतु सुनवाई नहीं होती। इस पर विभाग ने उन्हें टोल फ्री नंबर व समस्या समाधान संबंधी जागरूकता के पर्चे दिए। मौके पर ही समस्या समाधान के लिए विभाग की तरफ से एक टीम उपस्थित नजर आई व पानी की गुणवत्ता को चेक करने वाली बोतलें नागरिकों को दी जा रही थी।

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग के आदेश पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से कैंप लगाया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों तक विभाग की सीधी पहुंच व समन्वय बनाना है। यह कैंप तीन मई से 10 जुलाई तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार लगाया जाएगा जिसमे सारे शहर के एरिया को कवर किया जाएगा। अगला पानी कैंप 6 मई को जसबीर कॉलोनी में लगेगा। शुक्रवार को इस कैंप की शुरुआत में विभाग को पानी और सीवरेज से संबंधित 20 शिकायतें मिली जिनका निदान जल्द ही करवाया जाएगा। संबंधित जेई को मौके पर भेजने के आदेश दिए गए हैं।

इन शिकायतों में ज्यादातर लोगों के अस्वच्छ कनेक्शनों का जिक्र था। आने वाले दिनों में छह व सात मई को सीआर स्टेडियम बूस्टिंग स्टेशन इसमें संबंधित एरिया अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। आठ और नौ मई को द्वितीय जलघर पाकेट-1 व पाकेट-2 जिससे संबंधित एरिया अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। 13 मई को प्रेम नगर बूस्टिंग स्टेशन पर कैंप लगाया जाएगा। 14 मई को देव कालोनी जल घर पर, 15 को सिटी पार्क बूस्टिंग स्टेशन, 16 को टीबी अस्पताल बूस्टिंग स्टेशन पर यह कैंप लगेंगे।

गोहाना अड्‌डा बूस्टिंग स्टेशन पर उपभोक्ताओं की सुनवाई के लिए लगाया गया कैप।

इसी तरह 17 मई को द्वितीय जल घर पाकेट-3, 20 मई को डेयरी मोहल्ला बूस्टर, 21 को गोहाना अड्डा बूस्टिंग स्टेशन, 27 व 28 मई को हैफेड बूस्टिंग स्टेशन 29 व 30 मई को सुगर मिल बूस्टिंग स्टेशन पर कैंप लगेगा। वहीं, तीन और चार जून को प्रथम जल घर, पांच जून को राम जौहरी बूस्टिंग स्टेशन, छह जून को जींद चौक बूस्टिंग स्टेशन सात जून को आईटीआई बूस्टिंग स्टेशन पर कैंप लगेंगे। 10 जून को एचएसआइडीसीसी बूस्टिंग स्टेशन, 11 जून को माडल टाउन बूस्टिंग स्टेशन, 13 जून को गोकरण बूस्टिंग स्टेशन 14 जून को पहरावर बूस्टिंग स्टेशन पर कैंप लगेगा।

एक दिन पहले मुनादी भी होगी 18 जून को इंद्रा कालोनी बूस्टिंग स्टेशन 19 जून को गवर्नमेंट एसएस बूस्टिंग स्टेशन नियर हिसार रोड, 20 जून को आदर्श नगर बूस्टिंग स्टेशन 24 जून को मातु राम बूस्टिंग स्टेशन 25 जून को कन्हेंली जल घर 26 जून को द्वितीय जल घर 27 जून को सुनारियां जल घर, 28 जून को गवर्नमेंट एसएस स्कूल नियर कच्चा बेरी रोड पर कैंप लगेगा। एक जुलाई को ओल्ड बस स्टैंड बूस्टिंग स्टेशन, दो जुलाई को सुनारियां खुर्द जल घर, तीन जुलाई को बोहर भोपन जल घर, पांच जुलाई को आइएमटी चौक नियर रणबीर सिंह चौक, नौ जुलाई को गढ़ी बोहर जल घर पर कैंप लगेंगे। 10 जुलाई को बलियाना जल घर पर मेगा कैंप लगाया जाएगा। कैंप से एक दिन दिन पहले संबंधित एरिया में मुनादी कराई जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर लाभ उठाएं।

बता दें कि शहर में गंदे पानी की समस्या के अलावा बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां समय पर और पूरा पानी नहीं आता। 29 अप्रैल को शहर में इंडिया गठबंधन व नागरिक संगठनों ने दूषित पीने के पानी के खिलाफ प्रदर्शन किया था व प्रशासन को एक सप्ताह का समय व्यवस्था सुधार के लिए दिया था। इसके बाद प्रशासन ने मोहल्लों में जाकर पानी कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का सीधा समाधान करने का प्रोग्राम बनाया। डीसी अजय कुमार ने अब शहर में अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular