Saturday, May 18, 2024
Homeस्वास्थ्यसावधान! गर्मी और धूल के कारण नेत्र रोगियों की संख्या में हुई...

सावधान! गर्मी और धूल के कारण नेत्र रोगियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, बरतें-ये सावधानी

- Advertisment -
- Advertisment -

Health News :  गर्मी के मौसम के दौरान फसल कटाई के बाद चल रही धूल भरी आंधी के कारण नेत्र रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। अस्पतालों में नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में रोजाना आंखों की विभिन्न बीमारियों के इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में से करीब 45 फीसदी मरीज ऐसे होते हैं, जो आंखों की मौसमी बीमारी की चपेट में होते हैं।

नेत्र रोग विशेषज्ञों ने बताया कि गर्मी व उमस के कारण आंखों में पानी आना, आंखें लाल हो जाना, जलन जैसी शिकायतें बढ़ने लगी हैं। ऐसे में चिकित्सकों की ओर से लोगों को आंखों के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

उनके अनुसार, इन दिनों फसल कटाई का कार्य चल रहा है। ऐसे में इन दिनों धूल भरी आंधी व प्रदूषण से कार्य के दौरान आने वाले पसीने के कारण आंखों में भी जलन होने लगती है। धूल मिट्टी इस मौमस में आंखों को काफी नुक्सान पहुंचाती है। नमी के कारण आई फ्लू होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में जरूरी है कि आंखों के प्रति विशेष सावधानी बरती जाए। आंखों को दिन में कई बार पानी से साफ करना चाहिए।

ये सावधानी बरतें

नेत्र रोग विशेषज्ञों के अनुसार, धूल मिट्टी से बचाव के लिए जरूरी है कि सड़कों पर निकलते समय चश्मे का प्रयोग किया जाए। आंखों को हाथों से बार-बार न छुए। कई बार धूल मिट्टी आंखों के अंदर चली जाने के बाद व्यक्ति हाथों से ही आंखों को कई बार छूते हैं। इसलिए कई बार मिट्टी आंखों के अंदर जख्म बना देती है। इससे आंख लाल हो जाती हैं और उनसे पानी निकलने लगता है। सोते समय आंखों को ठंडे पानी से साफ करना चाहिए और सुबह उठने के बाद सबसे पहले आंखों को दोबारा पानी से साफ करना लाभदायक रहता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular