Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकहरियाणा के कॉलेजों में इस तारीख से आवेदन कर सकते हैं छात्र,...

हरियाणा के कॉलेजों में इस तारीख से आवेदन कर सकते हैं छात्र, पढ़े पूरी जानकारी

- Advertisment -

हरियाणा में कॉलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 5 से 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं। 29 से 31 मई तक कॉलेजों को कोर्स, सीट, फीस व अन्य जरूरी जानकारी ऑनलाइन अपडेट करनी होगी। पढ़े पूरी डिटेल

- Advertisment -

रोहतक। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी है। विभाग की ओर से प्रदेश के सभी प्राचार्य के नाम जारी पत्र में विद्यार्थियों से 5 से 19 जून तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। शेड्यलू के तहत 29 से 31 मई तक सभी कॉलेज अपने कोर्स, सीट व अन्य जरूरी जानकारी ऑनलाइन करेंगे।

प्रदेश के कॉलेजों में यूजी कोर्सों के लिए दाखिले ऑनलाइन होंगे। नए सत्र की दाखिला प्रक्रिया समय पर पूरी करने के लिए शेड्यूल तय कर दिया गया है। इसके तहत 29 से 31 मई तक कॉलेजों को कोर्स, सीट, फीस व अन्य जरूरी जानकारी ऑनलाइन अपडेट करनी होगी। दाखिला प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी पांच से 19 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण के साथ आवेदन भी कर सकते हैं। इसके बाद आठ से 23 जून तक दस्तावेज जांचे जाएंगे। यह काम भी ऑनलाइन होगा। इसके बाद पहली पहली मेरिट सूची एक जुलाई को जारी की जाएगी। इस सूची में नाम दर्ज कराने वालों को फीस जमा करने के लिए समय दिया जाएगा।

रिक्त सीटों के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। इस बार 20 जुलाई तक मेरिट सूची जारी करने व फीस जमा कराने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे 21 जुलाई से शैक्षणिक कार्य शुरू किया जा सकता है। किसी भी तरह की रिक्त सीटों के लिए ओपन काउंसिलिंग 21 जुलाई को ही होगी। पंजीकरण के लिए सौ रुपये शुल्क रखा गया है।

पंडित नेकीराम शर्मा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दिनेश सहारण ने कहा कि हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों की दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत कॉलेजों को 31 मई तक अपनी सूचना अपडेट करनी है। इसके बाद पांच जून विद्यार्थी अपने आवेदन कर सकेंगे। दाखिला प्रक्रिया 20 जुलाई तक संपन्न हो जाएगी। शेड्यूल के अनुसार 21 जुलाई से कक्षा लगनी शुरू कर दी जाएगी।

देखिये जारी हुआ नोटिसफिकेशन:-

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular