Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सीवर की परेशानी से जूझ रहे लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग...

रोहतक में सीवर की परेशानी से जूझ रहे लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन

रोहतक। रोहतक में सीवर ओवरफ्लो हो या गंदे पेयजल की समस्या, हर रोज लोग इन परेशानियों से जूझ रहे हैं लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के कानो पर जू तक नहीं रेंगती। आज वार्ड नंबर 19 स्थित राज मोहल्ला के लोग सीवर की समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

वार्ड 19 के राज मोहल्ला निवासी जसबीर कुमार, बिमला, राजबाला, लाली, रामफल, ओमपति, गीता, रानी व पूनम आदि ने कहा कि पिछले कई महीनों पहले सीवर लाइन डाली गई थी। नई सीवर लाइन डालने के दौरान सीवरों के बीच में दूरी करीब 50 फीट से ज्यादा कर दी। सीवर का फासला अधिक होने के कारण सफाई ठीक से नहीं हो पाती। इसलिए सीवर रुकने व ओवरफ्लो होने की समस्या रहती है।

कई बार दी शिकायतें

उन्होंने कहा कि इस समस्या की शिकायत एक्सईएन को दी थी। उस समय समाधान का भरोसा दिलाया गया, लेकिन समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द किया जाए, क्योंकि वहां पर नया रोड बन रहा है। अगर अब समाधान नहीं हुआ तो फिर ठीक करने के लिए रोड तोड़ना पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular