Friday, April 26, 2024
Homeहरियाणाजींदरोहतक, दिल्ली, भिवानी, जींद के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 5...

रोहतक, दिल्ली, भिवानी, जींद के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 5 ट्रेनें 21 जनवरी तक की गई रद्द

रोहतक। कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। कोहरे के कारण रेलवे को दिल्ली, भिवानी व जींद की तरफ जाने वाली पांच गाड़ियों को रद्द करना पड़ा। ऐसे में यात्रियों के अंदर रोष देखने को मिल रहा है। जींद एक्सप्रेस गाड़ी रद्द करने के कारण गत दिवस यात्रियों ने स्टेशन पर एक गाड़ी को एक घंटे तक रोके रखा था। ऐसे में यात्री काफी परेशान नजर आ रहे है। वहीं, अब कई रेलगाड़ियों अपने निधारित समय से घंटों की देरी से चल रही है। सभी गाड़ियां 15 मिनट से लेकर एक घंटा देरी से चल रही है जिससे यात्री समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे है। कोहरे के कारण सुबह-शाम चलने वाली दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी को रद्द किया गया।

रेलवे ने रोहतक, दिल्ली, भिवानी व जींद की तरफ जाने वाली पांच गाड़ियों को 21 जनवरी तक रद्द कर दिया है। दरअसल कोहरे के कारण अन्य स्टेशनों से रोहतक पहुंचने वाली अधिकांश गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रहीं हैं। गाड़ियां 15 मिनट से लेकर दो घंटा देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण भिवानी की तरफ जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 15 मिनट देरी, किसान एक्सप्रेस 16 मिनट देरी से चली। जबकि शाम को 5:30 पर चलने वाली भिवानी एक्सप्रेस को 21 जनवरी तक रद्द किया गया है। साथ ही जींद एक्सप्रेस विशेष व जाखल एक्सप्रेस को भी 21 जनवरी तक रद्द किया गया है। वहीं सुबह-शाम चलने वाली दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी को 21 जनवरी तक रद्द किया गया। उधर पानीपत की तरफ जाने वाली गाड़ियों में जींद एक्सप्रेस 40 मिनट देरी, एकता एक्सप्रेस 30 मिनट देरी व पानीपत एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चली।

देरी से चल रही गाड़ियां
गाड़ी नंबर 04090 हिसार नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी- 44 मिनट
गाड़ी नंबर 12138 पंजाब मेल – 33 मिनट
गाड़ी नंबर 14737 भिवानी – नई दिल्ली स्पेशल सवारी गाड़ी -17 मिनट
गाड़ी नंबर 04454 जींद- दिल्ली सवारी गाड़ी – 33 मिनट
गाड़ी नंबर19804 कोटा साप्ताहिक एक्सप्रेस – 20 मिनट
गाड़ी नंबर12556 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 12 मिनट
गाड़ी नंबर 14024 कुरुक्षेत्र- दिल्ली एक्सप्रेस – 35 मिनट
गाड़ी नंबर 14732 किसान इंटरसिटी – 35 मिनट
गाड़ी नंबर 12482 श्रीगंगानगर दिल्ली इंटरसिटी – 28 मिनट
गाड़ी नंबर 14623 छिंदवाड़ा एक्सप्रेस- 3 घंटे
गाड़ी नंबर 04969 भिवानी स्पेशल सवारी गाड़ी – 20 मिनट
गाड़ी नंबर12555 गोरखधाम भटिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 34 मिनट
गाड़ी नंबर14723 कालिंदी एक्सप्रेस – 15 मिनट
गाड़ी नंबर 22485 शरबत दा भल्ला – 10 मिनट
गाड़ी नंबर 12481 दिल्ली श्रीगंगानगर इंटरसिटी – 20 मिनट
गाड़ी नंबर 14023 दिल्ली कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस – 22 मिनट
अंडमान एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग – 45 मिनट लेट

दैनिक यात्रियों का कहना है कि रेलवे की तरफ से शाम 5:30 पर भिवानी की तरफ चलने वाली गाड़ी रद्द करने से काफी परेशानी हो रही है। सुबह जैसे-तैसे करके रोहतक काम करने के लिये पहुंच जाते है, लेकिन शाम को गाड़ी न होने के कारण रात 8 बजे तक इंतजार करना पड़ता है। पहले शाम वाली गाड़ी से समय पर पहुंच जाते थे, अब देर रात पहुंचते है।

रोहतक के डेली पैसेंजर अमित ने कहा कि दिल्ली से शाम 5 बजे रोहतक के लिये चलने वाली सवारी गाड़ी रद्द होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी गाड़ी के उन्हें स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है। धुंध के कारण पहले ही सभी गाड़ियां देरी से चल रही है, ऊपर से गाड़ी रद्द करने के कारण वह काफी परेशान है।

वहीँ एक अन्य यात्री ने कहा कि दिल्ली की तरफ सुबह 8.12 पर चलने वाली गाड़ी रद्द करने से यात्री समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे। सभी गाड़ियां कोहरे के कारण देरी से चल रही है, जिससे नौकरी करने वाले लोग परेशान है। गाड़ियों को रद्द नहीं करना चाहिए। बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिये ट्रेन घटाने की बजाय बढ़ाना चाहिए।

जींद के एक दैनिक यात्री ने कहा कि रोहतक से जींद की तरफ शाम 6 बजे चलने वाली जाखल एक्सप्रेस को रद्द करना रेलवे का सही निर्णय नहीं है। रेलवे को तुरंत गाड़ी शुरू करनी चाहिए, क्योंकि नौकरी करने वाले लोग शाम 6 बजे वाली गाड़ी से निकल जाते थे। अब रात को देर तक गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है।

दैनिक रेलयात्री संघ प्रवक्ता सतपाल हांडा ने कहा कि सुबह व शाम रोहतक से दिल्ली व दिल्ली से रोहतक आने वाली गाड़ियों के देरी से चलने से रेल यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने पर परेशानी हो रही है। रेलगाड़ी को समय पर चलाया जाए। इसके लिए दैनिक रेल यात्री समिति की ओर से रेल मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। वहीँ रोहतक स्टेशन अधीक्षक बीएस मीणा का कहना है कि उत्तर रेलवे विभाग के निर्देशानुसार ही गाड़ी रद्द हुई है। कोहरा अधिक होने के कारण गाड़ी बंद है। जैसे ही अधिकारियों की तरफ से निर्देश जारी होंगे, ट्रेन दोबारा चल पड़ेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular