Thursday, May 2, 2024
HomeहरियाणाHaryana Budget 2023: बुजुर्गों की बढ़ सकती है पेंशन

Haryana Budget 2023: बुजुर्गों की बढ़ सकती है पेंशन

Haryana Budget 2023: 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र (Haryana Budget 2023) शुरु होने वाला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 2023-24 का बजट पेश करेंगे। इस बार के बजट में हरियाणा सरकार बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगों को पेंशन बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। पिछली बार चुनावी घोषणा में बीजेपी ने पेंशन को मंहगाई के साथ जोड़ने का वादा किया था।

पेंशन में वृद्धि के आसार (Haryana Budget 2023)

इस बार की बजट में लोगों को पेंशन में वृद्धि होने की आशा है। इस साल भी दो चरणों में बजट सत्र होगा। बजट के पहले सत्र में राज्यपाल के द्वारा अभिभाषण दिया जायेगा जबकि दूसरे सत्र में बजट पर चर्चा होगी और कई अहम बिल पेश किए जायेंगे। ब्रेक के बीच में बजट पर विधायकों की कमेटियां मंथन करेंगी और अपने सुझाव देंगी।

https://twitter.com/ANI/status/1621161299777552384?s=20&t=6ksbr_NvvjJseOYpkEqrxA

20 फरवरी को होगा राज्यपाल का अभिभाषण

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बजट को लेकर फैसला हुआ है। 20  फरवरी को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण होगा। दो दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। बता दें कि राज्य का वित्त मंत्रालय भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास है।  ऐसे में वे लगातार चौथी बार गठबंधन सरकार का बजट पेश करेंगे। विधानसभा को ई-विधानसभा में तब्दील किया जा चुका है। ऐसे में इस बार बजट पेपरलैस होगा।

Haryana Budget 2023

होली से पहले पेश होगा बजट 

इस बार होली बजट के दोनों सत्रों के बीच हो रही है। होली से पहले बजट का पहला सत्र पेश हो जाएगा। इसके बाद 16 मार्च से बजट के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। सत्र का दूसरा चरण 21 मार्च तक चलने की संभावना है।

1.90 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है बजट 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2022-23 के लिए 1,77, 255.99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जो 2021-22 के 1,53,384 करोड़ रुपये से 15.6 प्रतिशत अधिक है। इस बार साल 2023-2024 का बजट 1.90 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा, 23 फरवरी को सीएम मनोहर लाल करेंगे बजट पेश

https://garimatimes.in/haryana-budget-session-to-commence-on-february-20-khattar-to-present-budget-on-february-23/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular