Tuesday, April 23, 2024
HomeदेशAmul Price Hike: एक बार फिर बढ़ी दूध की कीमत, कांग्रेस ने...

Amul Price Hike: एक बार फिर बढ़ी दूध की कीमत, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

Amul Price Hike: अमूल कपंनी (Amul Price Hike) ने एक बार फिर से दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इस बढ़ती कीमत के बाद अब अमूल गोल्ड (Amul Gold Price) की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना (Amul Price Hike)

दूध में लगातार जारी बढ़ोतरी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ने का आपकी जेब पर क्या असर होगा? अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपए ज्यादा देने होंगे। एक महीने में 180 रुपए ज्यादा, एक साल में 2,160 रुपए ज्यादा। अमृतकाल है या वसूली काल? ये सवाल आप भी पूछिए। कांग्रेस के नेता राजीव सिंह ने लिखा,  महंगाई और बेरोजगारी से, पहले ही हर घर है बेहाल, अब दूध भी दूभर कर दिया, माताएं कैसे पालें नौनिहाल? मोदी सरकार के “अमृतकाल” में, छोटे बच्चों को दूध मिलना भी मुश्किल? पिछले साल 5 बार दूध के दाम बढ़ाए, नए साल में एक बार फिर ₹3/L महंगा?

https://twitter.com/ActivistAkshay/status/1621385489252061184?s=20&t=mtkTEko8aIfCcwrD69xxpg

दूध की नई कीमत 

बढ़ोतरी के बाद अब दूध की नई कीमत कुछ इस प्रकार हैं- अमूल गोल्ड (Amul Gold Price) की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा दूध के आधा लीटर के लिए 27 रुपये देना होगा। वहीं अमूल गोल्ड आधा लीटर के लिए 33 रुपये देने होंगे। वहीं अमूल गाय के दूध आधा लीटर के लिए 28 रुपये देने होंगे जबकि अमूल ए2 बफैलो मिल्क के आधा लीटर के लिए 35 रुपये देने होंगे।

Budget conclave 2023: साल 2026 तक भारत में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

https://garimatimes.in/budget-conclave-2023-bullet-train-will-run-in-india-by-the-year-2026/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular