Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सड़कों पर मारपीट कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे...

रोहतक में सड़कों पर मारपीट कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे युवा, एक ही रात में दो मामले

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में स्टूडेंट्स के बीच मारा मारी आम बात है और कई बार एमडीयू और शिक्षण संस्थानों के पास से मारपीट के मामले सामने आते ही रहते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से सड़कों पर मार पीट कर युवक कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे हैं। चार दिन पहले जहां एक कार सवार युवक को मारपीट कर अधमरा कर दिया गया वहीँ कल एक ही दिन में मारपीट दो मामले सामने आये हैं। एक मारपीट का मामला विशाल नगर के पास हुआ तो दूसरा देर रात डेढ़ बजे बजरंग भवन के पास। ऐसे मामलों में पुलिस भी लाचार दिखाई देती है।

बजरंग भवन फाटक के पास दो पक्षों में घमासान पर पहुंची पुलिस

बजरंग भवन के पास दो पक्षों में भिड़ंत

रोहतक के बजरंग भवन फाटक के पास रात करीब 1:30 बजे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक जोरदार हंगामा हुआ। इस विवाद में एक पक्ष के युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बेल्टों से पीटा गया। पीड़ित युवक के साथी पहुंचे तो आरोपियों ने पथराव किया। पथराव और मारपीट के बीच एक युवक के सिर में ईंट लगने से वह लहू-लुहान हो गया। रास्ते से निकलने वालों ने इसकी जानकारी डायल-112 पर दी। थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंचा। इससे पहले पुलिस मामले को समझकर आरोपियों को पकड़ती हमलावर वहां से भाग गए।

बताया जा रहा है कि बजरंग भवन फाटक के समीप एक होटल के बाहर कुछ युवक कार में बैठे थे। तभी सड़क पर खड़े ​कुछ युवकों से किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया। पहले काफी देर तक वाद विवाद होता रहा उसके बाद उसने झगडे का रूप ले लिया और करीब 30 मिनट चले इस झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पर बेल्टों से हमला कर दिया। शोरगुल सुन कर आने जाने वाले कई राहगीर और काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। पीड़ित पक्ष के लोगों को एकत्रित होता देख आरोपियों ने पथराव शुरू किया। राहगीरों ने ही पुलिस को सुचना दी जिसके बाद सूचना मिलते ही आर्यनगर, पीजीआईएमएस और सिविल लाइंस थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस घायल युवक से पूछताछ कर रही थी, ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर बचाई जान

दूसरा मारपीट का मामला कल शाम का है जब विशाल नगर में जिला अदालत में प्रैक्टिस कर रहे एक अधिवक्ता पर युवकों ने डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। उसने विशाल नगर के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर जान बचाई। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत जिले के गांव महलाना निवासी 27 वर्षीय विकास ने बताया कि उसने एलएलबी कर रखी है। साथ ही कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। शाम साढ़े छह बजे वह अपने दोस्त रवि व विकास निवासी जागसी के साथ कार में सवार होकर अपने विशाल नगर स्थित मकान में पहुंचा।

जैसे ही वे कार से उतरे तो तीन चार गाड़ियों में सवार होकर दर्जनभर युवक आए और डंडों से हमला बोल दिया। नजदीक एक गर्ल्स पीजी का दरवाजा खुला था, जान बचाने के लिए ग्राउंड फ्लोर के अंदर घुस गया। आरोपियों वहां घुसकर हमला कर दिया। उसके सिर, हाथ व पैर पर चोटें आईं। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। आरोपियों में जाट भवन के नजदीक रहने वाला रोहित व मोनू मोखरा भी थे, जिनको वह जानता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular