Monday, May 6, 2024
Homeदेशभारत के इन शहरों से विदेश के लिए सीधी फ्लाइट, अभी करा...

भारत के इन शहरों से विदेश के लिए सीधी फ्लाइट, अभी करा लें टिकट बुकिंग मिलेगा बंपर फायदा

- Advertisment -
- Advertisment -

Direct foreign flights: अगर आप भी विदेश यात्रा करने चाहते हैं तो आपको बता दें कि अब भारत के तीन प्रमुख शहरों से विदेशों के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरु की जा रही है। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब  पेरिस, कुआलालंपुर और हांगकांग जैसे देशों की यात्रा करना बहुत आसान हो गया है। अगर आप भी छुट्टियों में इन देशों में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सीधी फ्लाइट मिल जायेगी।

21 अप्रैल 2024 से एयरएशिया पिंक सिटी जयपुर से कुआलालंपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरु करने जा रहा है। एयरलाइन फ्लाइट को सप्ताह में चार बार सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित करेगी। उड़ान का समय मात्र 5 घंटे 30 मिनट रहेगा। यदि आप 23 जनवरी 2024 से पहले टिकट बुक करते हैं तो मात्र 7,999 रुपए में आप जयपुर से कुआलालंपुर की यात्रा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- खुदरा वस्तुओं की कीमत में हुई महंगाई, सब्जी, दाल और मसालों की कीमत में हुआ इजाफा

अब चेन्नई से हांगकांग जाना और आसान हो गया है। कैथे पैसिफिक की ओर से 2 फरवरी, 2024 से चेन्नई और हांगकांग के बीच सीधी फ्लाइट्स शुरु की जायेगी।  बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चेन्नई से और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हांगकांग से डिपार्चर रहेगा। यदि आप 31 जनवरी, 2024 से पहले टिकट बुक करा लेंगे, तो चेन्नई से हांगकांग का टिकट 40,925 रुपये रखा गया है। यह किराया 1 फरवरी से लेकर 31 मार्च 2024 की यात्रा पर लागू रहेगा।

https://garimatimes.in/web-stories/how-to-dry-clothes-in-winter-without-sunlight/

मुंबई से पेरिस के बीच नॉनस्टॉप फ्लाइट्स का संचालन शुरु होने वाला है। विस्तारा ने 28 मार्च 2024 से मुंबई से पेरिस के बीच फ्लाइट्स संचालन की घोषणा की है। हर सप्ताह पांच उड़ानें संचालित होंगी। वर्तमान में विस्‍तारा दिल्ली से पेरिस के लिए सप्‍ताह में पांच दिन उड़ान भरता है। मुंबई से पेरिस तक सभी का किराया इकोनॉमी के लिए 49,999 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 79,999 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 1,49,999 रुपये तय किया गया है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular