Friday, April 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशदूल्हे के फूफा को पनीर नहीं मिलने पर शादी को बनाया अखाड़ा

दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं मिलने पर शादी को बनाया अखाड़ा

Wedding Video Viral: उत्तर प्रदेश के बागपत से शादी का एक वीडियो (Wedding Video Viral) सामने आया है। यहां  बारात लेकर लोगों और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से मारपीट पर बात बन आयी। दरअसल, बारात में आए दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं मिला जिसके बाद ये हंगामा मच गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Wedding Video Viral)

बारात में मचे बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से घराती और बाराती पक्ष में जमकर लाठी-डंडे और बेल्ट चल रहे हैं। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CobztACsTZB/?utm_source=ig_web_copy_link

इस तरह शुरु हुआ झगड़ा 

खबर है कि दूल्हे की  बारात गुराना गांव से बागपत आई थी। लड़की पक्ष ने खाने पीने का अच्छा इंतजाम रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार, जब दूल्हे के फूफा और बाकी रिश्तेदार खाना खाने पहुंचे तो उन्हें वहां पनीर नहीं मिला। दरअसल, दूल्‍हे के फूफा ने खाने में गर्म पनीर मांगा जिस पर खाना खिला रहे युवक ने कहा कि पनीर अभी आ रहा है। आरोप है कि इस पर फूफा ने गाली गलौच शुरू कर दी। इस देखकर खाने खिला रहे युवक भी ताव में आ गए और विवाद बढ़ गया। ये विवाद चल ही रहा था कि इसी बीच डीजे पर गाना न बजाने को लेकर भी झगड़ा शुरू हो गया। इस पूरे मामले के बाद हाथापाई शुरू हो गई और दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े। दूल्हे पक्ष के लोग और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में मिलकर खूब मारपीट हुई। दोनों ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरों को लाठी-डंडो और बेल्ट से पिटाई की।

पुलिस ने लिया हिरासत में 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग शांत हो गए।  पुलिस कारवाई से बचने के लिए दोनो पक्षों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर मांफी मांगी।

 

अब 5G आधारित होगा रेलवे का टिकट बुकिंग सिस्टम

https://garimatimes.in/railway-ticket-booking-system-will-be-based-on-5g/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular