Sunday, May 5, 2024
Homeटेक्नोलॉजीWhatsApp पर कैसे पढ़े डिलीट हुए मैसेज को

WhatsApp पर कैसे पढ़े डिलीट हुए मैसेज को

- Advertisment -
- Advertisment -

WhatsApp सोशल मीडिया पर चैटिंग करने का सबसे पंसदीदा प्लटेफार्म है। वाट्सएप पर मैसेजिंग से लेकर वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, फोटो भेजना और वीडियो भेजना सबका ऑप्शन है। आज कल  तो इस ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने की भी सुविधा उपलब्ध है।

चैंटिंग के लिए कंपनी आए दिन नए-नए फीचर्स फेश करती रहती है। ऐसे में यूजर्स का एक्सपीरिएंस भी बेहतर होता जा रहा है।  कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप पर  ‘Delete for Everyone’ फीचर को पेश किया गया थाय़ इसके आने से काफी आसानी हो गई, क्योंकि जब भी गलती से चैट में कुछ चला जाए तो डिलीट फॉर एवरीवन करने से ये चैट से गायब हो जाता है।

लेकिन कई बार आपको चैट में ‘Delete for everyone’ देखकर ये भी लगता है कि आखिर ऐसा क्या भेजा गया होगा चैट में जिसे डिलीट करना पड़ गया है। तो आपकी इस समस्या को दूर करने का भी आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।

also read: वर्ल्ड कप जीतना भारत के लिए नहीं होगा आसान

अब आप डिलीट किए गए मैसेज को भी आराम से पढ़ सकते हैं। साथ ही ये जान सकते हैं कि चैट में क्या भेजा गया था। लेकिन इसके लिए एंड्रॉयड यूज़र्स को  थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ेगा। इस थर्ड पार्टी ऐप्स का नाम WAMR और WhatsRemoved+ है। इस प्ले स्टोर पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे एंड्रॉयड के लिए ज़रूरी परमिशन दे दें। ‘Delete for Everyone’ के रूप में मार्क किए सभी मैसेज ऐप के सेव किए जायेंगे। इनमें से कुछ ऐप्स में मीडिया फाइल को सेव करने की क्षमता भी है। जब भी वॉट्सऐप मैसेज में कोई मैसेज डिलीट फॉर एवरीवन करेगा तो वह थर्ड पार्टी ऐप सेव हो जाएगा और फिर जब भी आपको डिलीट हुआ मैसेज पढ़ना होगा वो आप कभी भी पढ़ सकते।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular