Tuesday, April 30, 2024
Homeटेक्नोलॉजीJIO की सेवाएं डाउन : मोबाइल इंटरनेट और जियो फाइबर नहीं कर...

JIO की सेवाएं डाउन : मोबाइल इंटरनेट और जियो फाइबर नहीं कर रहे काम; यूजर्स परेशान

Jio Down: जियो की सेवाएं डाउन हो गई। गुरुवार को हरियाणा समेत देश के कई इलाकों में जियो की मोबाइल इंटरनेट और जियो फाइबर सर्विस को इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानियों का सामना पड़ रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि वो जियो सिम से कॉल भी नहीं लगा पा रहे हैं। वहीं अभी तक जियो ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

जियो यूजर्स ने मोबाइल और जियो फाइबर, दोनों पर इंटरनेट के बेहद धीमे हो जाने और 5G सेवाओं के नहीं चलने की शिकायत की है। इंटरनेट सेवाओं में सबसे ज्यादा शिकायत गुरुवार दोपहर के समय आई।

वहीं कुछ यूजर्स ने BGMI और Free Fire MAX जैसे गेम खेलने के दौरान आ रही नेटवर्क इश्यू को लेकर शिकायत की है। इतना ही नहीं, कुछ जियो यूजर्स का कहा कहना है कि वे अपने डिवाइस में घंटों तक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। वहीं इस बारे में जियो की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular