Tuesday, December 10, 2024
Homeवायरल खबरViral Dance Video: इस लड़के ने आज की रात हुस्न का मजा...

Viral Dance Video: इस लड़के ने आज की रात हुस्न का मजा … गाने पर ऐसी लचकाई कमरिया, लोग बोले ये है मेल तमन्ना भाटिया

Viral Dance Video: एक नया viral video इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें इरफान राज नाम के डांसर ने तमन्ना भाटिया के हिट गाने ‘आज की रात’ पर शानदार डांस किया है।

इरफान ने इस डांस को इस तरह रिक्रिएट किया कि देखने वालों को ऐसा लगा जैसे तमन्ना भाटिया खुद परफॉर्म कर रही हैं। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस लड़के के 32 में से 32 गुण तमन्ना भाटिया से मिल रहे हैं।

इरफान का जबरदस्त डांस रिक्रिएशन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। इरफान ने जिस तरह से Indian Wedding Dance गाने पर कदम थिरकाए, उसने सबका ध्यान आकर्षित किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए

इस वीडियो में इरफान कई लोगों के सामने डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो करीब दो हफ्ते पहले शेयर किया गया था और अब तक इसे 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

वीडियो पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IRFAN RAJ | DANCER | (@iamirfanraj97)

इस डांस वीडियो पर हजारों यूजर्स ने कमेंट किए हैं और कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ यूजर्स ने इरफान के डांस को तमन्ना भाटिया के डांस से बेहतर बताया, तो कुछ ने कहा कि उन्होंने लड़कियों को भी पीछे छोड़ दिया है।

कई यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर यही डांस इरफान ने Dance India Dance जैसे शो में किया होता तो स्टेज पर खड़े होकर तालियां बजतीं।

सोशल मीडिया पर आ रही मिक्स्ड प्रतिक्रियाएं

कई लोग इरफान के डांस पर हैरान हैं और उन्हें तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस लड़के के 32 के 32 गुण तमन्ना भाटिया से मिल रहे हैं,” तो वहीं एक अन्य ने कहा, “डांस ये कर रहा है और शर्म मुझे आ रही है।” कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि इरफान का डांस बहुत अच्छा था, लेकिन उन्हें यह Instagram Reels पर उतनी तारीफ नहीं मिल रही जितनी मिलनी चाहिए थी।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular