Tuesday, December 10, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में चोरों के हौसले बुलंद : कोर्ट और पीजीआई से बाइक...

रोहतक में चोरों के हौसले बुलंद : कोर्ट और पीजीआई से बाइक तो खेत से स्कूटी ले गए

गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक : शहर में चोरों के पूरी तरह से हौसले बुलंद हैं। शहर के अलग अलग स्थानों से रोजाना बाइक व स्कूटी चोरी का सिलसिला जारी है, रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले माह की बात करें तो अलग-अलग जगहों से 17 बाइक चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस उन वाहनों को सुराग लगाने में नाकाम ही रही है।

  • केस-1

किला रोड निवासी निश्चय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कोर्ट में अपने किसी निजी काम से गया हुआ था। कोर्ट के बाहर बनी पार्किंग में अपनी बाइक को पार्क करके अंदर गया था। लेकिन बाहर आया तो वहां से बाइक चोरी हुई मिली। तलाश करने पर भी कहीं नहीं मिली। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

  • केस-2

शिव कॉलोनी निवासी ललित ने दी शिकायत में बताया कि वह मेडिकल मोड स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी बहन का इलाज करवाने के लिए बाइक पर आया था। बाइक को पार्क के बाहर पार्क कर अंदर चला गया। इलाज होने के बाद बाइक उठाने के लिए पहुंचा तो वहां पर बाइक नहीं मिली। आसपास देखा तो कहीं भी नजर नहीं आई।

  • केस-3

बोहर निवासी श्रीभगवान ने बताया कि वह लाढ़ोत रोड पर अपने खेत में किसी काम से स्कूटी से गया हुआ था। स्कूटी को बाहर सड़क पर ही खड़ा कर दिया था। लेकिन वह अपना काम निपटा कर आया तो सड़क पर स्कूटी नहीं मिली। उसी समय पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular