Thursday, May 9, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक से फिर गायब हुए दो लोग, एक दुकान से नहीं लौटा...

रोहतक से फिर गायब हुए दो लोग, एक दुकान से नहीं लौटा वापस, दूसरा गांव जाते हुए हुआ लापता

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में लगातार लोग गायब हो रहे हैं। कई लोगों के शव जेएलएन में बरामद हो चुके हैं तो कई लोगों का आज तक पता नहीं चला कि वे कहां गए। इसी कड़ी में दो और लोगों के लापता होने के मामले सामने आये हैं। एक डेयरी मोहल्ले का एक युवक जो सुबह घर से किला रोड स्थित दुकान पर गया था लेकिन वापिस नहीं लौटा तो दूसरा एक 60 वर्षीय बुजुर्ग है जो महाबीर कालोनी स्थित घर से लाढ़ौत गांव किसी से मिलने गए थे और अभी तक वापिस नहीं लौटे। दोनों मामले पुरानी सब्जी मंडी थाने में दर्ज करवाए गए हैं।

राहुल का फाइल फोटो

पहला मामले में रोहतक के डेयरी मोहल्ला निवासी अंजली ने पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसके पति करीब 27 वर्षीय राहुल रोहतक के किला रोड स्थित कपड़े की दुकान में काम करते हैं। 25 अप्रैल को राहुल सुबह करीब 10 बजे घर से काम करने के लिए गया थे। इसके बाद दुकान से फोन आया कि राहुल दुकान में नहीं पहुंचा और ना ही वापस घर लौटा।

फाइनेंसर से ले रखा है पैसा उधार

राहुल 2 बच्चों का पिता है और उसने लोन भी ले रखा था। अंजली ने बताया कि उसके पति ने फाइनेंस पर कुछ रुपए लिए हुए थे। वे रुपए मांगने के लिए भी आते थे। उसका पति लापता होने के बाद कोई भी पैसे नहीं मांगने आया। वहीं उसके पति का दो बार फोन आया। फोन पर बात करते हुए उसके पति रो रहे थे, लेकिन यह नहीं बताया कि वे कहां पर है। वे किसी दूसरे व्यक्ति के फोन से बात कर रहे थे। लेकिन उनके पति का कोई सुराग नहीं लग पाया तो इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि राहुल के लापता होने का केस दर्ज किया गया है। जो घर से दुकान जाने की बात कहकर गया था और वापस नहीं लौटा। उसे तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के चौकी-थानों में भी इसकी शिकायत दे दी। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

राधेश्याम का फाइल फोटो

60 वर्षीय बुजुर्ग लापता

दूसरा मामला सुखपुरा चौक स्थित महाबीर कलोनी निवासी ठेकेदार रविंद्र ने पुरानी सब्जी मंडी थाने में दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को करीब 12 बजे उनके 60 वर्षीय पिता राधेश्याम घर से लाढ़ौत गांव जाने की कह कर निकले थे। जब वह वापिस घर नहीं पहुंचे तो फोन कर पता किया। तब वहां से पता चला कि वे गांव में पहुंचे ही नहीं। इसके बाद उनकी खोज सभी घरवालों ने शुरू कर दी। उन्होंने अपनी सभी रिश्तेदारी और जान पहचान वालों से पता किया लेकिन उनके पिता उनके पास भी नहीं पहुंचे। वह अपना फोन भी घर पर छोड़ कर गए हैं, इसी वजह से परेशानी बढ़ गई है। वह अभी तक न तो घर वापिस पहुंचे और न ही लाढ़ौत गांव में पहुंचे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular