Sunday, January 26, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ट्रेन की चपेट में आया युवक, नहीं हुई शिनाख्त, हाथ...

रोहतक में ट्रेन की चपेट में आया युवक, नहीं हुई शिनाख्त, हाथ पर लिखा है मॉम-डेड

रोहतक। रोहतक में रेलवे स्टेशन पर आज एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इससे पूरे स्टेशन पर सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक थाकि गिरते ही युवक का सिर व धड़ अलग-अलग हो गया और शरीर के अंग रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। हालांकि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी और पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

जीआरपी पुलिस के जांच अधिकारी ASI हरिओम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोहतक के रेलवे स्टेशन पर एक युवक पर मृत पड़ा है। इसकी सूचना मिलते ही वे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर जांच की तो पाया कि एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसकी पहचान नहीं हो पाई।

रेलवे लाइन पर पड़ा युवक का सिर

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है। वह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक के दाएं हाथ पर अंग्रेजी में मॉम-डेड लिखा हुआ है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। इसलिए पुलिस ने इसकी सूचना आसपास के थानों में दे दी। वहीं पहचान के लिए प्रयास जारी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular