Sunday, May 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 12 घंटे में ऑनलाइन ठगी के दो मामले, एक से...

रोहतक में 12 घंटे में ऑनलाइन ठगी के दो मामले, एक से 50 तो दूसरे से 45 हजार की ठगी

- Advertisment -

ट्रांसपोर्टर से 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। उनसे ठग ने आर्मी ऑफिसर बनकर गाड़ी भाड़े पर लेने की बात कही फिर स्कैनर भेजकर धोखाधड़ी की। वही ठगी की दूसरी वारदात रोहतक में ही प्रोडक्शन मैनेजर के साथ हुई। ठग फोन करके बोला- दोस्त बोल रहा हूं, पैसे भेजने हैं, 45 हजार ट्रांसफर कराए।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पिछले 12 घंटे में ऑनलाइन ठगी दो बड़े मामले सामने आये हैं। एक ट्रांसपोर्टर से 50 तो दूसरी तरफ प्रोडक्शन मैनेजर से 45 हजार की ठगी हुई है। दरअसल पैसों के लेन-देन का स्वरूप बदलने के साथ ही ठगी के तरीके भी बदले हैं। ठगों ने लोगों को अपने झांसे में फंसाने के लिए नए-नए तरीके ईजाद किए हैं।

पहला मामला रोहतक के सलारा मोहल्ला से ट्रांसपोर्टर अमित सिक्का ने दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। 4 जनवरी को उसके फोन पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बातचीत की और इस दौरान उसने बेंगलुरु से कानपुर जाने का भाड़ा पूछा। साथ ही एक फोन नंबर दिया और कहा कि यह आर्मी के जवान का नंबर है। जिस पर बात करने के लिए कहा। नंबर पर बातचीत के दौरान 95 हजार रुपए में भाड़ा तय हुआ और वे जाने के लिए राजी हो गए। फोन पर उसने खुद को आर्मी का ऑफिसर बताया।

बातचीत के बाद कॉल करने वाले ने कहा कि वह स्कैनर भेज रहा है। वॉट्सऐप पर स्कैनर भेजकर पहले 10 रुपए खाते में डाल दिए। इसके बाद उसने कहा कि इस स्कैनर को स्कैन करे जिससे कि भाड़े का पैसा मिल जाएगा। अमित ने आरोपी के कहे अनुसार स्कैन किया तो कुल 3 ट्रांजेक्शन में रुपए कटे। पहली ट्रांजेक्शन में 9 हजार, दूसरी में 20 हजार व तीसरी में 21 हजार रुपए खाते से कट गए। कुल मिलाकर उसके खाते से कुल 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इसका पता लगने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

दूसरी ठगी का मामला रोहतक के लाढ़ौत रोड सुखपुरा चौक निवासी प्राइवेट कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह वह प्राइवेट कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फर आया। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने नरेंद्र को बातों में लगा लिया और घुल-मिलकर बातचीत करने लगा। जिसने फोन किया था उसने खुद को दोस्त बताया। वह कहने लगा कि मैं तुम्हारा दोस्त बोल रहा हूं और तुम्हारे पास पैसे भेजने हैं। पैसे भेजने के लिए आरोपी ने प्रोडक्शन मैनेजर के पास एक क्यूआर कोड भेजा। साथ ही उसने कहा कि पहले एक रुपया भेज दो, जिस पर वह राजी हो गया।

पीड़ित ने आरोपी के कहे अनुसार 1 रुपया फोन पे से उसके बताए हुए अकाउंट में यूपीआई के माध्यम से भेज दिया। इसके बाद उसके कहे अनुसार दो ट्रांजेक्शन की। पहली में 29 हजार 999 रुपए व दूसरी में 14 हजार 999 रुपए भेज दिए। आरोपी ने उसे अपनी बातों में फंसाकर कुल 44 हजार 999 रुपए की धोखाधड़ी की है। जब उसे इस धोखाधड़ी का पता लगा, तब तक काफी देर हो चुकी थी। करीब 45 हजार रुपए की ठगी हो चुकी थी। वहीं बाद में पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular