Sunday, April 28, 2024
Homeदेशटमाटर समेत अन्य हरी सब्जियों की बढ़ती कीमत ने किया बेहाल

टमाटर समेत अन्य हरी सब्जियों की बढ़ती कीमत ने किया बेहाल

Tomato Prices: देश भर के तमाम राज्यों में इन दिनों टमाटर की बढ़ती कीमत (Tomato Prices) ने जनता को बेहाल कर दिया है। 80 रुपए किलोग्राम से लेकर 180 रुपए किलोग्राम तक टमाटर बिक रहे हैं। टमाटर के साथ-साथ अन्य हरी सब्जियों की कीमतें भी आसमान को छू रही है। पश्चिम बंगाल में टमाटर, हरी मिर्च समेत अन्य सब्जियों की कीमत में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

टमाटर 150 रुपए (Tomato Prices) तो हरी मिर्च 350 रुपए हुई 

कुछ दिनों पहले जो टमाटर 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे थे अभी बाजार में उसकी कीमत 130 रुपए से 150 रुपए हो गई है। एक सप्ताह पहले हरी मिर्च की कीमत 150 रुपए प्रतिकिलो थी वो अब बढ़कर 300-350 रुपए किलोग्राम हो गई है। पश्चिम बंगाल में टमाटर और हरी मिर्च के अलावा अन्य सब्जियों की कीमत में भी भारी उछाल देखने को मिला है।  पश्चिम बंगाल वेंडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल डे ने कहा कि अधिक गर्मी और बारिश की कमी के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है। फसलें सूख गई हैं और सूख गई है जिसके कारण सब्जियों में कमी हो गई है।  सभी टमाटर दक्षिणी राज्यों से आते  हैं और वहां मौसम के कारण फसल प्रभावित हुए हैं इस कारण पूरा देश संकट का सामना कर रहा है।

ये भी पढ़ें- बुरी तरह घायल हुए शाहरुख खान, आनन-फानन में हुई सर्जरी

सब्जियों को लेकर बंगाल सरकार ने उठाया कदम 

सब्जियों को बढ़ती कीमत को देखते हुए बंगाल सरकार ने पहले ही इस मुद्दे का संज्ञान लिया है और अपने स्वयं के खुदरा नेटवर्क, सुफल बांग्ला को शहर में उचित मूल्य की सब्जियां वितरित करने का निर्देश दिया है। सुफल बंग्ला टमाटर 115 रुपए किलो और हरी मिर्च 240 रुपए किलो बेच रहा था।

राशन के दुकानों में तमिलनाडु सरकार बेच रही है टमाटर 

टमाटर की बढ़ती कीमत को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राशन दुकानों पर मंगलवार से टमाटर बेच रही है। राशन की दुकानों पर टमाटर 60 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मिल रहा है। चेन्नई, कोयम्बटूर, सलेम, इरोड और वेल्लोर की पन्नई पसुमाई (फार्म फ्रेश) दुकानों पर टमाटर की बिक्री 60 रुपये किलो के भाव पर बेचने का आदेश दिया गया है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular