Monday, May 13, 2024
Homeहरियाणाहिसारअनियंत्रित कार पानी की डिग्गी में गिरी, युवक की मौत, शीशा तोड़कर...

अनियंत्रित कार पानी की डिग्गी में गिरी, युवक की मौत, शीशा तोड़कर निकाला शव

- Advertisment -

सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस, एंबुलेंस, जेसीबी, फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार को पानी की डिग्गी से बाहर निकाला।

- Advertisment -

हिसार। मंगलवार को खैरमपुर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खेत में बनी पानी की डिग्गी (पानी जमा करने की जगह) में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को डिग्गी से बाहर निकला। युवक की पहचान 24 वर्षीय गांव कोहली निवासी मदन श्योराण के रूप में हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक मदन श्योराण गांव कोहली से गांव भाणा जा रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खैरमपुर-भाणा रोड पर रामदेव की ढाणी के पास खेत में बनी 10 फीट गहरी पानी की डिग्गी में जा गिरी। मंगलवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने कार को पानी की डिग्गी में गिरा हुआ देखा, तुरंत आदमपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस, एंबुलेंस, जेसीबी, फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार को पानी की डिग्गी से बाहर निकाला।

कार के आगे के शीशे को तोड़कर चालक मदन को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने अगामी जांच के लिए शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस कार्रवाई के बाद शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular