Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाको-ऑपरेटिव बैंक में चोरों ने लगी सेंध, कस्टमर्स के लॉकर तोड़ चुराए...

को-ऑपरेटिव बैंक में चोरों ने लगी सेंध, कस्टमर्स के लॉकर तोड़ चुराए गहने

- Advertisment -

अंबाला सिटी के को-ऑपरेटिव बैंक की दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे, बैंक में कुल 180 लॉकर थे और चोरों ने 32 को कटर से काटा गया है। उसमें से जेवर व नगदी गायब है। चोर जाते हुए डीवीआर भी ले कर गए हैं।

- Advertisment -

अंबाला। चोरों ने आज अंबाला सिटी के बलदेव नगर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक को निशाना बनाया है। उन्होंने बैंक में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । दो दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुलने पर चोरी का खुलासा हुआ।

इतना ही नहीं, सबूत मिटाने के लिए बदमाश बैंक के सीसीटीवी और डीवीआर भी संग ले गए। पुलिस की जांच एजेंसियों ने भी मौके पर पहुंचकर सुराग जुटाने शुरू कर दिए। फिलहाल चोरी की राशि का अनुमान नहीं लग पाया है।

बताया जाता है कि बैंक में कुल 180 लॉकर थे और 32 को कटर से काटा गया है। उसमें से जेवर व नगदी गायब है। जैसे ही बैंक उपभोक्ताओं को चोरी की भनक लगी तो वह भी बैंक के बाहर जमा हो गए हालांकि बैंक प्रबंधन की तरफ से उन्हें अभी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।


चोरी की खबर के बाद बैंक पहुंचे लोग

बलदेव नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि बैंक के 2 फेस में कुल 90-90 लॉकर थे। उनमें से 32 को कटर से काटा गया है। बैंक अधिकारियों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं कि लॉकर में क्या कुछ था। सभी उपभोक्तओं को बुलाकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular