Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाझज्जरदुजाना हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

दुजाना हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

झज्जर। बेरी के दुजाना चौक पर हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में सीआईए झज्जर की टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया गया है। बेरी में दुजाना चौक के पास कार कर में बैठे युवको पर फायर व जानलेवा हमला करके एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि सन्नी निवासी रिटोली ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ झज्जर कोर्ट से अपने घर जा रहा था। रास्ते में दुजाना चौक बेरी के पास खाना पैक करवाने के लिए गाड़ी रोक ली। तभी एक गाड़ी में आए आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें आशीष, रिंकू व अनीश को गोलियां लगी। इसमें अनीष की मौके पर मौत हो गई थी और रिंकू व आशीष को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया था।

उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि उपरोक्त वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने मौका पर पहुंचकर हालात का मुआयना किया गया था। जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा उपरोक्त मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित दोषियों की धर पकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।

एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास निवासी ढाकला के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular