Tuesday, April 30, 2024
Homeहरियाणाझज्जरमां के भक्तों पर मधुमक्खियों का हमला, माता भीमेश्वरी देवी से अखंड...

मां के भक्तों पर मधुमक्खियों का हमला, माता भीमेश्वरी देवी से अखंड ज्योत लेकर लौट रहे थे श्रद्धालु, सभी पीजीआई रेफर

रोहतक। नवरात्रों में मां के भक्तों पर मधुमक्खियों का कहर टूटा है। प्राचीन माता भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी से अखंड ज्योत लेकर वापिस अपने गांव लौट रहे श्रद्धालुओं पर गांव वजीरपुर जलघर के पास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमला करने की सूचना श्रद्धालुओं एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। जहां से सभी श्रद्धालुओं को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया।

गांव जहाजगढ़ निवासी श्रद्धालु सोनू ने बताया कि हर छठे महीने माता भीमेश्वरी देवी मंदिर से गांव के श्रद्धालुओं के अखंड ज्योत लेने के लिए आते हैं। मंगलवार को पहले नवरात्र के दिन जत्थे के साथ बेरी मंदिर में अखंड ज्योत लेने के लिए आए हुए थे। जब अखंड ज्योत लेकर वापिस अपने गांव जहाजगढ़ जा रहे थे तो गांव वजीरपुर में जलघर के पास मधुमक्खियों का छत्ता छिड़ा हुआ था। मधुमक्खियों के छत्ते ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। इससे काफी लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। सूचना पाकर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। अधिकतर श्रद्धालु सीधे पीजीआई उपचार के लिए चले गए।

सरकारी अस्पताल झज्जर में भी कई जगहों पर मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए हैं, लेकिन इनको हटवाने का काम नहीं किया गया है। इन दिनों आए दिन मधुमक्खियों द्वारा काटने के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले भी सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर एक महिला को मधुमक्खियों ने काट खाया था।

विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी में मधुमक्खियां नई जगह की तलाश में रहती हैं। इस दौरान खतरा महसूस होने पर मिलकर धावा बोल देती हैं। हर डंक के साथ जहर की थैली छोड़ती हैं। दो सौ के आसपास डंक लगने पर व्यक्ति की जान जा सकती है। लिहाजा इस मौसम में मधुमक्खियों से बचकर रहना जरूरी है। इन दिनों जो भी हमले होते हैं वो पूजन के दौरान या फिर अंतिम संस्कार के दौरान उठे धुएं से होते हैं।

जानकारों के अनुसार शहद से मधु बनने की शुरुआती प्रक्रिया के दौरान मधुमक्खी अधिक आक्रामक हो जाती है। हवा में घुले गर्म कणों धुएं के कारण मधुमक्खी हमला कर देती हैं। मधुमक्खी के छत्ते के आस-पास धूम्रपान या एसी की हवा सीधी नहीं जानी चाहिए। यदि आपके घर में ऐसी जगह मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना रखा है जहां दरवाजे या खिड़की बंद करने से कंपन होता है तो भी वे हमला कर सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular