Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकगैंगस्टर भाऊ के गांव रिटौली और कबूलपुर के ग्रामीण गुस्से में पहुंचे...

गैंगस्टर भाऊ के गांव रिटौली और कबूलपुर के ग्रामीण गुस्से में पहुंचे डीसी ऑफिस, जाने क्या थी वजह

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। गैंगस्टर हिमांशु भाउ रोहतक के गांव रिटौली का रहने वाला है और पिछले दो साल से विदेश में फरार है। भाउ विदेश में बैठकर हत्या और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा है। आज मंगलवार को रिटौली और कबूलपुर गांव के ग्रामीणों ने गुस्से में डीसी ऑफिस पहुंच कर प्रदर्शन किया। वे गैंगस्टर भाउ की वजह से गांव के युवाओं की गैरकानूनी गिरफ्तारी का विरोध करने पहुंचे थे। साथ ही प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस लगातार निर्दोष युवाओं को गिरफ्तार कर रही है। जिसके कारण दोनों गांवों का माहौल तालिबान से कम नहीं है। पुलिस अवैध गिरफ्तारी करके युवाओं को अपराधी बना रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव रिटौली का हिमांशु भाऊ नामक गैंगस्टर है, जो भगोड़ा है वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालता है। उसकी पोस्ट को गांव के नाबालिग फॉलो कर लेते हैं। पुलिस प्रशासन हर रोज उनके गांव में अल सुबह रेड मरती है और नाबालिग, ना समझ बच्चों को उठा ले जाती है और उन्हें परेशान करती है। आए दिन की पुलिस की रेड से ग्रामीण इतने परेशान हो चुके हैं कि आज उन्हें प्रशासन से गुहार लगानी पड़ी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम बेवजह गिरफ्तारियां को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ भगोड़ा है। ग्रामीणों को उसका कोई अता-पता नहीं है।

सरकार और प्रशासन को चाहिए कि गिरफ्तारी से पहले बाल कल्याण विभाग द्वारा बच्चों की काउंसलिंग करवानी चहिए। पुलिस की आए दिन हो रही गांव में रेड से ग्रामीण खफा है और बच्चे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कोई अपराध करता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार करें, उसमें ग्रामीणों को कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन बेकसूर लोगों को और उन में भी नाबालिगों को पुलिस द्वारा उठाए जाने से ग्रामीणों में काफी रोष है।

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने इस अवैध गिरफ्तारी को बंद नहीं किया तो वे चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा हिमांशु भाऊ को सोशल मीडिया पर लाइक या फोलो करता है तो पुलिस उसे भी अवैध रूप से गिरफ्तार कर लेती है। ऐसा कौन सा कानून है कि सोशल मीडिया पर लाइक करने वाले को अवैध गिरफ्तारी की जाए। पुलिस युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

रोहतक के वार्ड नंबर 10 के पार्षद जयदेव डागर ने कहा कि उनके वार्ड से गांव रिटौली व कबूलपुर में माहौल तालिबान से कम नहीं हैं। पुलिस हर रोज सुबह गांव में घुस जाती है और युवाओं को उठाकर ले जाती है। उनकी गलती आज तक पता नहीं लग पाई है। यही माहौल रहा तो गांव के युवक लाजमी गुंडे बन जाएंगे। इनके ट्यूशन लगाने लग रहे हैं। पिछले 2 माह से निरंतर गिरफ्तारी चल रही है। अगर कोई बच्चा किसी भी अपराध में शामिल है तो हम उनके साथ नहीं हैं। लेकिन जो निर्दोष हैं, उनको तंग क्यों किया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular