Tuesday, April 30, 2024
Homeहरियाणाझज्जररोहतक के व्यापारी से केस को रफा-दफा करने के नाम पर डेढ़...

रोहतक के व्यापारी से केस को रफा-दफा करने के नाम पर डेढ़ लाख हड़पे, दो आरोपी गिरफ्तार

रोहतक के डीएसपी के नाम पर शहर के मिठाई व्यापारी से डेढ़ लाख की ली रिश्वत, एससी-एसटी एक्ट हटवाने का झांसा देकर हड़पे रूपये, झज्जर का किराना व्यापारी साथी संग गिरफ्तार

रोहतक। रोहतक में डीएसपी से जान पहचान बताकर उनके नाम पर एससी-एसटी एक्ट हटाने के लिए रोहतक के अनाज मंडी चौक स्थित व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस ने झज्जर के किराना व्यापारी सुमित गुप्ता व उसके साथी कुकू उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जगदीश कॉलोनी निवासी महाबीर सिंह ने सिटी थाने में एक मार्च को शिकायत दी थी कि वह घरेलू गैस के वितरक हैं। वह 40 साल से रेलवे रोड स्थित अग्रसेन चौक निवासी अनिल जैन को जानता है, जिसकी मंडी के गेट के पास मिठाई की दुकान है। दोनों का आपस में लेनदेन चलता था।

अनिल जैन व उसके बेटे ने उससे 20 लाख रुपये लिए थे। कमेटी के माध्यम से हर माह दो लाख रुपये लेते थे। उसने पैसा वापस मांगा तो टाल-मटोल करने लगे। उसके खिलाफ शिकायत दे दी, बाद में समझौता कर लिया। इसके बाद धमकी दी कि अगर पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। जातिसूचक गालियां दी। पुलिस ने जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया ने मामले की जांच शुरू की। आरोपी मिठाई विक्रेता अनिल जैन को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया। पूछताछ में आरोपी बोला, उसकी दुकान पर झज्जर निवासी कुकु उर्फ गुलशन काम करता है। कुकू उर्फ गुलशन ने अनिल जैन को बताया कि झज्जर के किराना व्यापारी सुमित गुप्ता से उसकी जान-पहचान है। वह आपका काम करवा सकता है। कुकू ने अनिल की बात सुमित से फोन पर करवाई। सुमित ने अनिल को कहा कि उसके कई अफसर जानकार हैं और दो दिन बाद झज्जर आकर मिलने को कहा।

पुलिस के मुताबिक अनिल ने सुमित को सारी बातें बताई तो सुमित ने कहा कि डीएसपी उनके जानकार हैं। सुमित ने कहा कि केस को रफा दफा करवा दूंगा, इसके लिए डेढ़ लाख रुपये लगेंगे। अनिल ने 50 हजार रुपये सुमित को देने के लिए कुकू को दे दिए। कुकू ने वह रुपये सुमित को दे दिए। दो दिन बाद सुमित अनिल की दुकान पर आकर एक लाख रुपये ले गया और अनिल को काम करवाने का आश्वासन दिया। अनिल लगातार फोन पर पूछता तो सुमित कहता कि उसकी बातचीत हो गई है उसका काम पूरा करवा देगा।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात रजनीश कुमार ने बताया कि आरोपी सुमित व कुकु उर्फ गुलशन को भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular