Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में भाई बहन की मौत, 6 दिन पहले मच्छर भगाने वाली...

रोहतक में भाई बहन की मौत, 6 दिन पहले मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी आग में झुलस गया था परिवार

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में सोमवार को दुखद सूचना सामने आई जब एक मई को सांपला में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती की वजह से लगी आग से झुलसे परिवार के दो सदस्यों ने दम तोड़ दिया। सांपला स्थित वार्ड नंबर 5 के घर में लगी आग में झुलसे परिवार का पीजीआई में इलाज चल रहा था। आज सुबह भाई बहन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं मृत बच्चों के माता-पिता का फिलहाल उपचार चल रहा है। इधर, दोनों बहन-भाई की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

दर्दनाक हादसा 1 मई को अलसुबह हुआ था। जब पूरा परिवार अपने घर के चौबारे पर बने कमरे मे सो रहा था। इसी दौरान घर में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती की वजह से कपड़ों में आग लग गई और भीषण रूप ले लिया। आग लगने से अंदर सो रहे दंपति व उनके दोनों बच्चे झुलस गए थे।

रोहतक के सांपला स्थित वार्ड नंबर 5 निवासी उमेद सिंह ने बताया था कि उसका बेटा करीब 42 वर्षीय सत्यवान मेहनत मजदूरी करता है। जो घर में ऊपर बने कमरे में रहता है। मंगलवार रात को वह अपने परिवार के साथ ऊपर वाले कमरे में जाकर सोया था। सत्यवान के साथ उनकी पत्नी करीब 39 वर्षीय सुमन, बेटा करीब 19 वर्षीय प्रवीण व बेटी करीब 16 वर्षीय प्रतिभा भी कमरे में सोए थे। सत्यवान ऊपर वाले कमरे में मच्छर भगाने की अगरबत्ती लगाकर सोया था। उससे आग लग गई, पहले मच्छर भगाने की अगरबत्ती से कपड़ों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। जिसने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि मध्यरात्रि जब चौबारे से धुआं निकलता हुआ देखा तो परिवार वालों को इसका पता लगा। परिवार वालों ने तुरंत पहुंचकर चारों लोगों को कमरे से बाहर निकाला। वहीं उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में ले आए। सभी का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान प्रतिभा व प्रवीण की मौत हो गई। सांपला थाना प्रभारी सुलेंद्र सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर पांच में आग लगने से झुलसे बहन-भाई की मौत हो गई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई आरंभ कर दी। वहीं टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular