Tuesday, May 7, 2024
Homeमनोरंजनसुशांत सिंह राजपूत की बहन ने CBI से लगाई गुहार, बोलीं- जानना...

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने CBI से लगाई गुहार, बोलीं- जानना है, उसके साथ आखिर हुआ क्या

- Advertisment -

श्वेता ने 'पेन: अ पोर्टल को एनलाइटमेंट' किताब का लॉन्च किया और बताया कि इसमें उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के बारे में लिखा है। श्वेता अक्सर ही सुशांत से जुड़ी कोई ना कोई मेमोरी शेयर करती रहती हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में श्वेता ने बताया कि हम सब जानना चाहते हैं कि सुशांत के साथ क्या हुआ था।

- Advertisment -

मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज अभी तक राज ही बना हुआ है, लेकिन उनका परिवार ही नहीं उनके फैंस भी आज तक उनकी अचानक हुई मौत से सदमे में हैं। लेकिन एक्टर के परिवार को पूरा विश्वास है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा। वो इस आस में हैं कि एक दिन तो सच्चाई सामने आएगी। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति इन दिनों अमेरिका से भारत आई हुई हैं। वो अक्सर ही अपने भाई को सपोर्ट करती आई हैं और न्याय के लिए कोई ना कोई कदम उठाती आई हैं। श्वेता ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपनी बुक ‘पेन: अ पोर्टल को एनलाइटमेंट’ और भाई सुशांत के बारे में बात की।

सुशांत के परिवार को न्याय की आस

इसी बीच एक इंटरव्यू में श्वेता ने CBI से सुशांत के लिए जस्टिस की मांग की है। श्वेता ने कहा कि जब तक इस केस का सच सबके सामने नहीं आ जाता तब तक किसी को भी क्लोजर नहीं मिलेगा। श्वेता ने अपनी बुक ‘पेन: अ पोर्टल को एनलाइटमेंट’ का लॉन्च किया और बताया कि इसमें उन्होंने अपने भाई के बारे में लिखा है। श्वेता अक्सर ही सुशांत से जुड़ी कोई ना कोई मेमोरी शेयर करती रहती हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में श्वेता ने बताया कि हम सब जानना चाहते हैं कि सुशांत के साथ क्या हुआ था।

श्वेता ने अपनी किताब ‘पेन’ में सुशांत से जुड़े कई एक्सपीरिएंस भी शेयर किए हैं।

CBI से कहती रहूंगी कि जल्दी रिजल्ट के साथ सामने आए

श्वेता बोलीं- हमें जानना है क्या हुआ हमारे प्यारे सुशांत के साथ। हम सबको जानना है और जब तक हम ये नहीं जान जाएंगे, हमें क्लोजर नहीं मिलेगा हमें पता लगाना होगा और इसके लिए हमें हमेशा न्याय की गुहार लगाती रहनी होगी। हम सीबीआई से बोलते रहेंगे कि वो इंवेस्टिगेशन करते रहें और जितनी जल्दी हो सके रिजल्ट के साथ सामने आएं। इस मौके पर श्वेता के साथ उनकी बड़ी बहन रानी भी मौजूद थीं, जो हाल ही में कन्या कुमारी मंदिर, शिव मंदिर मत्था टेक कर आई हैं। इसके अलावा उन्होंने सुशांत के माउंट ब्लांक अपार्टमेंट के सामने आकर भी पोज किया, जहां उनके साथ कई लोगों ने एक्टर के लिए न्याय की मांग की।

जस्टिस फॉर सुशांत का नारा बुलंद

कुछ वक्त पहले ही श्वेता ने इंस्टग्राम पर सुशांत के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया था। एक वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे मेरा सोना सा भाई। हमेशा तुम्हे प्यार करते रहेंगे। अनंत से घात अनंत तक। उम्मीद है कि तुम करोड़ों लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे और उन्हें अच्छा काम करने के लिए मोटिवेट करते रहोगे। काश हर कोई यह समझे कि ईश्वर की ओर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है और आपको गर्व महसूस हो।

सुशांत के अपार्टमेंट के बाहर लगाए नारे

श्वेता ने अपनी इस इंडिया विजिट के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। एक वीडियो में वो सुशांत के अपार्टमेंट माउंट ब्लैंक के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। यहां उनके साथ कई लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है और सभी सुशांत के लिए इंसाफ मांगते हुए नारे लगाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ वीडियोज में बड़ी बहन रानी दी के साथ कन्याकुमारी स्थित शिव मंदिर विजिट करती भी नजर आ रही हैं।

आखिरी बार सुशांत से मिल नहीं पाई थीं श्वेता

श्वेता ने अपनी किताब पेन में भी सुशांत का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि सुशांत अपने काम में बिजी रहते थे पर उसके बावजूद भी 2014 से लेकर 2017 तक श्वेता हर साल उन्हें विजिट करने आती थीं। बदकिस्मती से 2018 और 19 में वो सुशांत को विजिट नहीं कर पाईं और 2020 में वो सुशांत से मिलने आतीं इससे पहले ही एक्टर का निधन हो गया।

सीबीआई कर रही मामले की जांच

सुशांत की मौत 14 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित घर पर हुई थी। परिवार वालों, फैन्स और फॉलोवर्स के लिए इस पर यकीन करना मुश्किल था। सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। सुशांत और रिया एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस मामले में एक्ट्रेस को जेल में भी रहना पड़ा और उनकी काफी ट्रोलिंग हुई। पहले सुशांत केस की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। फिर सीबीआई को केस ट्रांसफर कर दिया गया। जांच एजेंसी की फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular