Saturday, May 18, 2024
Homeदेशयूट्यूबर Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ीं,ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कसा...

यूट्यूबर Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ीं,ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कसा शिंकजा

- Advertisment -
- Advertisment -

मशहूर यूट्यूबर Elvish Yadav की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। ईडी ने नोएडा पुलिस की ओर से दर्ज मामलों को लेकर एलवीश यादव के साथ कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है।

बता दें कि नोएडा पुलिस की ओर से इस केस में पहले ही कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। दाखिल चार्जशीट में एल्विश पर लगे कई आरोपों को नोएडा पुलिस ने सही ठहराया था। साथ ही इससे जुड़े सबूतों को केस का आधार बनाया है।

जिसको लेकर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा।

बता दें, नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को सॉपों के ज़हर की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एल्वेिश को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद वह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए थे। हालांकि इसके 5 दिन बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी।

इससे पहले नोएडा पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज करने के लगभग छह महीने बाद, 6 अप्रैल को एल्वेिश यादव और सात अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पेज की चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट में बताया गया था कि कैसे सांपों की तस्करी की जाती थी और पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल कैसे किया जाता था।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular