Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के भिवानी स्टैंड पर दुकानदार से आधा दर्जन युवकों ने की...

रोहतक के भिवानी स्टैंड पर दुकानदार से आधा दर्जन युवकों ने की मारपीट, सिर्फ ये करने से किया था मना

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में युवा छोटी छोटी बात पर हिंसा पर उतारू हो रहा है। आये दिन आ रहे मारपीट के मामले इस बात का सबूत है कि युवाओं में सहनशक्ति की बहुत कमी है। कल शाम को भिवानी स्टैंड चौक पर आधा दर्जन के करीब युवकों के एक दुकानदार के साथ काफी मारपीट की। दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक युवक को दुकान के बाहर बाइक खड़ी करने से मना किया था। जिसके बाद दुकानदार ने आर्यनगर थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार भिवानी स्टैंड में एक कपडे की दुकान के बाहर बाजार में खरीदारी के लिए आये एक युवक ने बाइक खड़ी करनी चाही। जिस पर दुकानदार ने युवक को दुकान के आगे बाइक लगाने से मना कर दिया। युवक को दुकानदार का मना करना इतना नागवार गुजरा कि वह दुकानदार के साथ गाली गलौच करते हुए धमकी देकर चला गया। थोड़ी देर के बाद वह कई युवकों को साथ ले आया और दुकानदार को जमकर पीटा। बचाव करने आए एक दिव्यांग को भी नहीं बख्शा और उसे भी जमकर पीटा।

आर्य नगर निवासी प्रशांत ने बताया कि उसकी भिवानी स्टैंड चौक पर कपड़े की दुकान है। पिछले कई दिनों से एक अज्ञात युवक उनकी दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी करके जा रहा था। शाम के समय फिर से उसने आकर अपनी बाइक दुकान के सामने लाकर खड़ी कर दी। इस पर बाइक हटाने के लिए कहा तो वह 6 से 7 लड़कों को लेकर आ गया और लात-घुसों से पीटना शुरू कर दिया। दुकान पर काम करने वाला लड़का बचाव करने के लिए आया तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद मारने की धमकी देते हुए चले गए। किला रोड चौकी पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular