Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाझज्जरझज्जर में सड़क हादसे में एसपीओ की मौत, कांवड़ ड्यूटी में के...

झज्जर में सड़क हादसे में एसपीओ की मौत, कांवड़ ड्यूटी में के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

झज्जर में जहाजगढ़ के पास एमपी माजरा गांव निवासी राजेश पुत्र उमेद सिंह 49 साल दो साल पहले झज्जर पुलिस में एसपीओ लगा था। शुक्रवार की सुबह मातनहेल रोड पर कांवड़ यात्रा को लेकर गश्त पर था। जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।

झज्जर। झज्जर में आज सुबह एक सड़क हादसे में एसपीओ की मौत हो गई। मातनहेल-छुछकवास मार्ग पर जवाहर लाल नेहरू कैनाल से आगे स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वे मातनहेल चौकी में एसपीओ के पद पर तैनात थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार जहाजगढ़ के पास एमपी माजरा गांव निवासी राजेश पुत्र उमेद सिंह 49 साल दो साल पहले झज्जर पुलिस में एसपीओ लगा था। उसकी ड्यूटी फिलहाल साल्हावास थाना की मातनहेल चौकी में थी। वह शुक्रवार की सुबह मातनहेल रोड पर कांवड़ यात्रा को लेकर गश्त पर था। जब वह जेएलएन से आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उसकी बाइक को किसी वाहन से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक चार बच्चों का पिता था। उसकी तीन बेटी व एक बेटा है। सेना से सेवानिवृत होने के बाद करीब दो साल पहले वह हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर नियुक्त हुआ था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मातनहेल चौकी से आए जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने बताया कि कांवड़ ड्यूटी के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से एसपीओ राजेश की मौत हुई है। पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular