Friday, May 17, 2024
HomeहरियाणाहिसारAirport की तर्ज पर होगा हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन का विस्तार,...

Airport की तर्ज पर होगा हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन का विस्तार, ये सुविधाएं मिलेंगी…

- Advertisment -

उत्तर पश्चिमी रेलवे के प्रधान मुख्य प्रबंधक वाणिज्यक नरसिंह ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेलवे अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। हिसार रेलवे स्टेशन का विस्तार तथा सुंदरीकरण एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा। पहले फेस में 21 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

- Advertisment -

हिसार। Airport की तर्ज पर अब हिसार रेलवे स्टेशन का विस्तार तथा सुंदरीकरण किया जाएगा। पहले फेस में 21 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे। यह बात उत्तर पश्चिमी रेलवे के प्रधान मुख्य प्रबंधक वाणिज्यक नरसिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कही। वे शुक्रवार को हिसार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय रेलवे अधिकारियों के साथ स्टेशन के कायापलट से जुड़े प्रोजेक्ट तथा यात्रियों की सुविधाओं के लिए किए जा रहे विकास कार्यों कार्यों को लेकर अपडेट लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य प्रबंधक वाणिज्य नरसिंह ने बताया कि केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व में भारतीय रेलवे का कायापलट हो रहा है इसी के तहत हिसार रेलवे में भी विस्तार और सुधार के कार्य किए जा रहे हैं रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित कर रेलवे यात्रियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि यात्री संतुष्ट होगी और रेलवे की आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इलेक्शन में की तरफ से आने वाले रेलवे स्टेशन के आगमन गेट को आधुनिक तरीके से सुंदरीकरण किया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट एंट्री करने का होने वाला एहसास यहां देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इलाइट सिनेमा रोड तथा जाट कॉलेज रोड की तरफ पार्किंग व्यवस्था में काफी फेरबदल किया जाएगा। पार्किंग को लेन सिस्टम के हिसाब से बनाया जाएगा। दो शेड बनाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए अलग से पार्किंग की सुविधा होगी। हिसार रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग में भी काफी कुछ फेरबदल करके आकर्षक लुक दिया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 1 की फर्श पर ग्रेनाइट लगाए जाएंगे और अत्याधुनिक शेड लगाए जाएंगे वीआईपी लांच भी बनेगा वेटिंग हॉल को एयर कंडीशनर बनाया जाएगा।

मुख्य प्रबंधक वाणिज्य नरसिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट एंट्री करने का होने वाला एहसास यहां देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इलाइट सिनेमा रोड तथा जाट कॉलेज रोड की तरफ पार्किंग व्यवस्था में काफी फेरबदल किया जाएगा। पार्किंग को लेन सिस्टम के हिसाब से बनाया जाएगा। दो शेड बनाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए अलग से पार्किंग की सुविधा होगी।

मुख्य प्रबंधक वाणिज्य नरसिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों को पुनर्विकास करने के लिए चुना गया था। रेलवे बोर्ड ने अब बीकानेर मंडल के 6 और स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया है। ये स्टेशन हैं लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, हांसी, कालांवाली और भट्टू।

पूर्व में चयनित स्टेशन है लालगढ़,सूरतगढ़, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, महेंद्रगढ़, सादुलपुर, चूरू और रतनगढ़। इस तरह बीकानेर मंडल के 21 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन किया जा रहा है

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular