Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बुजुर्गों की लगी कतार

रोहतक में बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बुजुर्गों की लगी कतार

ज्यादातर बुजुर्गों के मोबाइल एप से जमा नहीं हो रहे जीवन प्रमाण पत्र, जिसकी वजह से जिला खजाना कार्यालय में सैंकड़ो बुजुर्ग बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराने पहुंचे हैं।

रोहतक। रोहतक के जिला खजाना कार्यालय में गुरुवार से बुजुगों के जीवन प्रमाण पत्र जमा होने शुरू हो गए हैं। इसके चलते शुक्रवार को कार्यालय में सैकड़ों बुजुर्ग एक साथ पहुंचने से काफी भीड़ जमा हो गई। ज्यादातर बुजुर्गों के मोबाइल एप से जीवन प्रमाण पत्र जमा न होने से वह खजाना कार्यालय का ही रूख कर रहे हैं। हालांकि पोर्टल पूरी तरह से काम कर रहे हैं, लेकिन अंगूठा लगाते समय होने वाली प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। नंबर आगे पीछे होने के चलते कुछ देर तक बुजुर्गों में हंगामा भी हुआ, लेकिन जिला खजाना अधिकारी संजय फौगाट बुजुर्गों के बीच पहुंचे और मामले को शांत करवाया।

जिला खजाना अधिकारी संजय फौगाट ने बताया कि ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र सुविधा सभी कॉमन सर्विस सेंटरों व अटल सेवा केंद्रों पर भी उपलब्ध है। ऑनलाइन प्रमाण पत्र स्मार्ट फोन के माध्यम से भी जमा करवाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई फीस का प्रावधान नहीं है तथा यह प्रक्रिया निशुल्क है। परिवार का कोई भी सदस्य अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकता है। इसके लिए स्मार्ट फोन पर प्ले स्टोर से जीवन प्रमाण पत्र फेस एप तथा आधार फेस आईडी को इंस्टॉल करना होगा।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत किसी भी पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। खजाना कार्यालय में शुरू के दिनों में ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए ज्यादा उम्र के पेंशनरों से अपील है कि वह नवंबर की 10 तारीख के बाद ही जीवन प्रमाण पत्र के लिए खजाना कार्यालय में आए। इसके लिए पेंशनर अपने साथ मूल आधार कार्ड, पेन कार्ड व पीपीओ की फोटो प्रति के अलावा मोबाइल फोन भी ओटीपी के लिए अवश्य साथ लेकर आएं।

लाखनमाजरा से पहुंचे सूरज मास्टर ने बताया कि वह गांव में दो जगह सीएससी सेंटर पर गए, लेकिन उन्होंने यह प्रक्रिया पूरी करने से मना कर दिया। वहीं कुछ बुजुगों से बातचीत की तो वह जिला खजाना कार्यालय के अलावा अन्य कहीं करवाने पर विश्वास नहीं कर रहे हैं, जबकि डाक विभाग में भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाया जा सकता है। मोबाइल पर एप डाउनलोड कर यह प्रक्रिया घर पर भी की जा सकती है, लेकिन बुजुर्ग इनमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular