Monday, May 6, 2024
Homeज्योतिषनए साल में दुकान और घर में ना करें ये काम

नए साल में दुकान और घर में ना करें ये काम

- Advertisment -
- Advertisment -

New Year 2024: नया साल अपने साथ नई खुशियों को लेकर आता है। नए साल में हम अपने उन कामों को पूरा करने का लक्ष्य लेते हैं जिन्हें हम बीते साल पूरा नहीं कर पाए थे। कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें नए साल पर करने से पूरे साल परेशानियों से बचा जा सकता है। घर और दुकान में नए साल के अवसर पर वास्तु के कुछ उपाय करके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है। इससे घर और दुकान पर पॉजिटिव एनर्जी पूरे साल बनी रहती है।

नए साल पर दुकान और घर में करें ऐसा होगा सौभाग्य प्राप्त 

घर और दुकान के मुख्यद्वार पर ऊँ, स्वस्तिक या श्री का चिन्ह बनाएं। इससे घर व दुकान में साकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा या चित्र लगाने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।

वास्तु के अनुसार नए साल पर घर और दुकान में रंग करवायें। नीला, सफेद, पीला और हरा रंग करवाना शुभ होता है।

नए साल पर घर और दुकान पर मनी प्लांट, बैम्बू या तुलसी का पौधा लगाएं। इससे दुर्भाग्य का नाश होता है।

नए साल के मौके पर घर या दुकान पर पड़ा कचरा निकाल दें। उत्तर दिशा धन और भाग्य के लिए अहम होती है इसलिए इस स्थान पर बेकार की चीजें न रखें।

घर और दुकान में मंदिर बनाते समय इस बात की विशेष ध्यान रखें कि रसोई घर और शौचालय के पास मंदिर न हो। वास्तु के अनुसार मंदिर पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

घर या दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में एक्वेरियम रखना शुभ होता है। इसमें सुनहरी और एक काले रंग की मछली भी होनी चाहिए।

घर और दुकान में सूर्यास्त के बाद साफ-सफाई न करें। इससे लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है। जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

 

ये भी पढ़ें- खरमास के महीने में तुलसी से दूर रखें ये चीजें, वरना रुठ जायेगी माता लक्ष्मी

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular