Thursday, May 9, 2024
Homeव्यापारमहंगी होने जा रही है मारुती सुजुकी की कार

महंगी होने जा रही है मारुती सुजुकी की कार

- Advertisment -
- Advertisment -

Maruti Suzuki: अगले महीने यानि की अप्रैल में कारों की कीमत में इजाफा होने जा रहा है।  1 अप्रैल से सरकार बीएस6 का फेज 2 लागू करने जा रही है। देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) नई कार की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से घोषणा कर दी गई है कि  अप्रैल से उसके वाहनों की कीमत बढ़ जायेगी।

महंगाई में बढ़ोतरी और रेग्युलेटरी नियमों का अनुपालन के कारण कीमत में बढ़ोतरी (Maruti Suzuki)

कंपनी ने बढ़ती कीमत को लेकर कहा है कि महंगाई में बढ़ोतरी और रेग्युलेटरी नियमों का अनुपालन करने के चलते कंपनी के लिए लागत में बढ़ोतरी देखी जा रही है  जिसके चलते कंपनी ने अप्रैल 2023 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने अभी ये खुलासा नहीं किया है कि कीमत कितनी तारीख से बढ़ाई जायेगी।  साथ ही कितनी प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि कुल मुद्रास्फीति और नियामक आवश्यकताओं की वजह से उसे लागत दबाव का लगातार सामना करना पड़ रहा है। कंपनी लागत को घटाने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन मूल्य वृद्धि का कुछ भार ग्राहकों पर डालने पर वह मजबूर है। कंपनी ने कहा कि वाहनों के दाम अप्रैल 2023 से बढ़ाए जाएंगे और यह मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडल के लिए भिन्न होगी।

होंडा कार्स, टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां दामों में बढ़ोतरी का कर चुकी है ऐलान

इससे पहले होंडा कार्स, टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां वाहनों अप्रैल में वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है। टाटा मोटर्स की ओर से कहा गया है कि अप्रैल में उसके वाहनों की कीमत में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी होने वाली है। वहीं मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, एमजी, किआ  और टाटा मोटर्स जैसी यात्री वाहन कंपनियां पहले से ही बढ़ोतरी की मात्रा और तारीख पर काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें-रातों रात बैंक बंद हो जाए तो आपके पैसों का क्या होगा

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular