Thursday, May 9, 2024
Homeधर्मकब मनायी जायेगी चैत्र विनायक चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त

कब मनायी जायेगी चैत्र विनायक चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त

- Advertisment -
- Advertisment -

Chaitra Vinayak Chaturthi: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा होती है। ये दिन गणपति को समर्पित होता है इसलिए इसे चैत्र विनायक चतुर्थी (Chaitra Vinayak Chaturthi) कहा जाता है। इस बार 25 मार्च को चैत्र विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जायेगा। मान्यता है कि  इस दिन गौरी पुत्र गणेश जी की पूजा से हर कार्य में सफलता मिलती है और संतान सुख प्राप्ति होता है। घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।

चैत्र विनायक चतुर्थी की तारीख (Chaitra Vinayak Chaturthi)

इस साल 25 मार्च को चैत्र विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जायेगा।  चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 मार्च शुक्रवार को शाम 04 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो रही है। य​ह तिथि 25 मार्च शनिवार को शाम 04 बजकर 23 मिनट तक है। इसलिए 25 मार्च को व्रत रखा जायेगा। विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा का दर्शन करना वर्जित होता है। कहते हैं कि इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है, साथ ही सभी कार्य भी सिद्ध भी हो जाते हैं। इस दिन वाणी दोष से भी मुक्ति मिलती है।

चैत्र विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 

चैत्र की विनायक चतुर्थी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11 बजकर 14 मिनट से है। ऐसे में आप गणेश जी की पूजा सुबह 11:14 बजे से लेकर दोपहर 01:41 बजे तक कर सकते हैं।

चैत्र विनायक चतुर्थी पर भ्रादा का साया 

बता दें कि चैत्र विनायक चतुर्थी पर भद्रा का साया भी रहेगा। 25 मार्च 2023 को भद्रा की शुरुआत सुबह 04.35 मिनट पर शुरू हो रही है और इसका समापन शाम 04 .23 पर होगा। हिंदू धर्म में भद्रा को अशुभ माना जाता है लेकिन इस दिन भद्रा स्वर्ग लोक में भ्रमण करेगी ऐसे में पृथ्वीलोक पर इसका असर नहीं पड़ेगा। भद्रा में कोई भी मांगलिक कार्य करने की मनाही है लेकिन गणपति की पूजा में कोई अवरोध नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि में मां को 9 दिनों तक चढ़ायें ये भोग

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular