Friday, May 10, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 25 मार्च को आयोजित होगी जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति...

रोहतक में 25 मार्च को आयोजित होगी जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक

- Advertisment -

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बैठक की अध्यक्षता 12 बजे जिला विकास भवन में करेंगे, समिति के एजेंडे में 21 शिकायतें शामिल की गई है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक शनिवार 25 मार्च को जिला विकास भवन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगेे। बैठक सुबह 12 बजे विकास भवन में की जाएगी। बैठक में 21 एजेंडे रखे गए हैं। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में 25 मार्च को दोपहर 12 बजे स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। इस बैठक के एजेंडे में 21 शिकायतें शामिल की गई है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बैठक में एजेंडे में शामिल सभी 21 शिकायतों की सुनवाई के दौरान इन शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इनमे से 9 मामले पुराने हैं।

केस एक 12 जुलाई 2022
बहलबा गांव के सरपंच, ज्ञानीराम, कृष्ण कुमार, भीम सिंह व अन्य ने 12 जुलाई 2022 को शिकायत दी थी कि गांव में सुरेश शर्मा का परिवार 50 साल से फसलों के लेनदेन का काम करता था। 8 जून 2022 को अचानक परिवार लापता हो गया। आरोप है कि ग्रामीणों के साथ 200 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। समिति ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी थी। अब पुलिस बैठक में बताएगी मामले में क्या कार्रवाई हुई।

केस दो 22 सितंबर 2022
खरक गांव निवासी पुष्पेंद्र, सुरेंद्र व अन्य ने शिकायत दी थी कि खरक जाटान गांव के सरकारी स्कूल के निर्माण में गड़बड़ी है। भवन के पिलर टेढ़े-मेढ़े हैं। छत के स्लैब में जो सामग्री इस्तेमाल की है उसकी दो परत है। साथ ही मैदान से जिस स्लैब पर सीढ़ियां बननी हैं, उसमें सामग्री टुकड़ों में डाली गई है। इससे जान-माल का खतरा है। परिवेदना समिति ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को स्कूल की बिल्डिंग के सैंपल लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हुए हैं।

केस तीन 6 अक्तूबर 2022
खिड़वाली गांव निवासी राजकुमार ने शिकायत दी थी कि महम निवासी मंजीत ग्रेवाल व अन्य ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। 3 दिसंबर 2019 को सदर थाने में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस केवल तीन आरोपियों को पकड़ सकी है। पता चला है कि मंजीत ग्रेवाल विदेश भाग गया है। विदेश मंत्रालय से संपर्क कर उसे वापस लाकर गिरफ्तार किया जाए। परिवेदना समिति ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

केस चार 14 अक्तूबर 2022
हरकी देवी कॉलोनी निवासी रामकिशन, सूरजभान व संदीप ने शिकायत दी थी कि उनकी कॉलोनी सेक्टर चार से लगती है। वे 40 साल से उसी रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस रास्ते को अब एचएसवीपी ने बंद करने की तैयारी की है। अगर रास्ता बंद हुआ तो 250 परिवारों के लिए दिक्कत हो जाएगी। समिति ने रास्ता बंद करने पर रोक लगा दी थी। तय हुआ था कि एसडीएम मौके का मुआयना करके रिपोर्ट देंगे। साथ ही सेक्टर-4 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हरकी देवी कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर गेट बनवाएंगे। साथ ही अपना चौकीदार रखेंगे।

केस पांच 10 अक्तूबर 2022
ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एडवोकेट शिवलाल कत्याल, डॉक्टर सचदेवा, कृष्णलाल व जगदीश खुराना ने शिकायत दी कि बारिश के मौसम में घरों के अंदर दो से तीन फीट तक पानी भर जाता है। यह पानी कॉलोनी का न होकर आसपास के एरिया का होता है। परिवेदना समिति ने जनस्वास्थ्य विभाग को 10 दिन में पानी निकासी की व्यवस्था करने के लिए एस्टीमेट तैयार कर चंडीगढ़ भेजने के निर्देश दिए थे। अबकी बैठक में अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट देनी है।

केस छह 2 अक्तूबर 2022
कहानौर निवासी रमेश, बलवान, राजेश व अन्य ने शिकायत दी थी कि बारिश होते ही गांव के 500 से 700 एकड़ में पांच से छह फीट तक पानी भर जाता है। ड्रेन नंबर आठ में पानी ज्यादा होने के कारण उसकी निकासी नहीं हो पाती। मिनी ड्रेन पर 4 बीटी पंप लगाए जाएं। साथ ही मिनी ड्रेन को चार एकड़ आगे बढ़ाया जाए। परिवेदना समिति की बैठक में तय हुआ था कि सिंचाई विभाग मिनी ड्रेन को आगे बढ़ाने को लेकर कार्रवाई रिपोर्ट बैठक में दें।

केस सात 8 दिसंबर 2022
खेड़ी साध निवासी महेंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि गांव में सड़क के दोनों तरफ दूषित पानी निकासी के लिए नाले बनाए गए थे। गांव की तरफ का नाला ओवरफ्लो हो चुका है। नाले पर अवैध कब्जे हो चुके हैं। साथ ही उसकी सफाई भी नहीं करवाई जाती। सफाई कर्मियों को लोग भगा देते हैं। परिवेदना समिति ने सड़क की पैमाइश कर अवैध कब्जे हटाकर सफाई के निर्देश दिए थे। अब कार्रवाई रिपोर्ट दी जानी है।

केस आठ 22 सितंबर 2022
सिसरौली गांव की पंचायत ने शिकायत दी थी कि गांव की हरिजन बस्ती की मुख्य गली में कई साल से पानी खड़ा रहता है। कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थान समाधान नहीं किया जाता। अंडरग्राउंड पाइप लाइन दबाकर पानी की निकासी करवाई जाए। समिति ने बीडीपीओ लाखनमाजरा से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी हुई है।

केस नौ 22 नवंबर 2022
सनसिटी निवासी बलजीत सिंह व अन्य ने शिकायत दी थी कि सनसिटी के चारों सेक्टरों में घरों से निकलने वाले पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। बिल्डर छोटे-छोटे टैंक बनाकर एकत्रित करते हैं। उसमें से 10 प्रतिशत को ट्रीटमेंट के बाद पार्कों में छोड़ा जाता है। 90 प्रतिशत पानी जमीन में छोड़ दिया जाता है। इससे न केवल बदबू फैलती है, बल्कि दो साल पहले भूमिगत जल का स्तर 35 फीट था, अब पांच फीट पर आ गया है। इससे घरों में सेम की समस्या पैदा हो गई है। परिवेदना समिति ने डीटीपी द्वारा बिल्डर के साथ बैठक करके रिपोर्ट देने को कहा था।

केस 10 – 23 दिसंबर 2022
न्यू फ्रैंडस कालोनी निवासी सुमित, जसबीर सिंह, सुखबीर व अन्य लोगो ने शिकायत दी है कि उनकी कालोनी में पीने के पानी की कोई भी व्यवस्था नही है तथा यहां के निवासी पूरी तरह भूमिगत जल पर निर्भर है। यह पानी बहुत खराब है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा अमृत स्कीम के अन्तर्गत पानी की लाईन डाली हुई है लेकिन इसमें किसी भी साईड से पानी का कनैक्शन नही दिया गया। न्यू फ्रैंडस कालोनी में तिल्यार पर्यटन केन्द्र की तरफ जा रही पानी की पाईपलाइन से कनैक्शन करवाने की व्यवस्था की जाए। इसी तरह से बाकी मामले भी पानी की निकासी और गंदे पानी की समस्या को लेकर हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular