Wednesday, May 1, 2024
Homeव्यापाररातों रात बैंक बंद हो जाए तो आपके पैसों का क्या होगा

रातों रात बैंक बंद हो जाए तो आपके पैसों का क्या होगा

Bank Failure: इन दिनों अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank-SVB) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) जैसे बड़े बैंक बंद होने के कगार पर आ गए हैं। इन बैंकों के बंद होने की खबर ने दुनियाभर के निवेशकों की रातों की नींद उड़ा दी है। यूके का क्रेडिट सुइस बैंक भी डूब चुका है। अब किसी के मन में भी ये सवाल जरुर उठ सकता है कि इतने बड़े-बड़े डूब जाए (Bank Failure) तो निवेशकों के पैसों का क्या होगा ?

बैंक बंद होने पर ग्राहकों के पैसे भी फ्रीज (Bank Failure)

बैंक के डूब जाने पर ग्राहकों के खाते भी फ्रीज हो जाते हैं। यानि की आप खाते से अपनी राशि नहीं निकाल सकते हैं। कुछ लिमिट तक पैसे निकालने की स्वीकृति मिलती है। वहीं भारत की बात की जायें तो भारत में RBI की जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) के तहत एक ग्राहक 5 लाख तक की राशि निकाल सकता है।

क्यों डूब जाते हैं बैंक 

कितना भी बड़ा बैंक हो वो तभी तक चल सकता है जब उसके ग्राहकों को लगे कि उनका पैसा इस बैंक में सुरक्षित है।  बैंक ग्राहकों के द्वारा जमा किए गए पैसों पर ब्याज देता है। इसके बदले ग्राहकों के पैसों कोृ व्यक्तियों या व्यवसायों को उधार देने या बॉन्ड जैसी प्रतिभूतियां खरीदने में निवेश करता है। जब ग्राहकों को लगने लगता है कि उनके पैसे सुरक्षित नहीं है तो हर कोई एक ही समय में अपनी नकदी निकालने की कोशिश करता है। ऐसे में यह “बैंक रन” (Bank Run) कहा जाता है और यह किसी भी बैंक के लिए चिंता का विषय होता है।

ऐसी स्थिति में  बैंक को ग्राहकों को उनका पैसा वापस करने के लिए बैंक को निवेश किए गए प्रतिभूतियों को नुकसान में बेचना पड़ता है और पैसा लौटना पड़ता है। इसके कारण बैंक विफल हो जाते हैं।

ग्राहकों के पैसों का क्या होता है 

अमेरिकी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) की बात की जाए तो 2001 के बाद से 563 बैंक फेल हुए थे, जिनमें से आधे से अधिक 2008 और 2009 के वित्तीय संकट के दौरान हुए। इस कारण, सिक्योरिटीज इन्वेस्टर प्रोटेक्शन कॉरपोरेशन (SIPC) के तहत ग्राहक 2.5 लाख डॉलर तक निकाल सकते हैं। जबिक भारत में पांच लाख तक की राशि ग्राहक निकाल सकते हैं। शेष राशि बैंक में ही पड़ी रहती है और बाद में किसी दूसरे बैंक से विलय के बाद बाकी पैसों को निकालने की इजाजत मिलती है।

ये भी पढ़ें-ये देसी कंपनी उड़ाने वाली है Nestle, Britannia, Coca-Cola जैसी कंपनियों की नींद

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular