Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में घर के बाहर साइकिल चला रही बच्ची लापता, परिजनों ने...

रोहतक में घर के बाहर साइकिल चला रही बच्ची लापता, परिजनों ने लगाए किडनैप के आरोप

12 साल की बच्ची 7 कक्षा की छात्रा है। बच्ची के दादा का कहना है कि पुरानी सब्जी मंडी में शिकायत लेकर गए तो हमारी किसी ने नहीं सुनी। कह रहे हैं खुद जाकर ढूंढो, अगर नहीं मिली तो हम 24 घंटे बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज करेंगे।

रोहतक। रोहतक में बुधवार को दिनदहाड़े घर के बाहर साइकिल चला रही एक 12 साल की बच्ची अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। अब परिजनों ने बच्ची के अपहरण के आरोप लगाए हैं। सबसे बड़ी बात ये हैं कि पुरानी सब्जी मंडी में शिकायत लेकर गए एसएचओ ने भी नहीं सुना और कहा कि 24 घंटे बाद मामला दर्ज करेंगे तब तक उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के घर ढूंढ लो। गुस्साए परिजनों ने मामला दर्ज न करने पर सिविल अस्पताल के सामने जाम लगा दिया है। मामला सिविल अस्पताल के पास संजय कालोनी का है।

आज रोहतक सिविल अस्पताल के नजदीक संजय कालोनी की रहने वाली 12 वर्षीय रितिका करीब 11 बजे घर के बाहर से लापता हो गई। वह घर के बाहर साइकिल चला रही थी। बच्ची की मां का कहना है कि हमने सोचा था कि गली में चाचा का घर है और भी रिश्तेदार हैं वह उनके घर चली गई होगी। थोड़ी देर के बाद जब हम उसे बुलाने गए तो वह कही नहीं मिली। उसने घर में आकर भी हर जगह ढूंढा लेकिन रितिका नहीं मिली। उसने बच्ची की दादी को बुलाया और रितिका के न मिलने की खबर दी। सभी परिजनों ने साथ मिलकर बच्ची को हर घर में ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चला।

परिजनों का कहना है कि सब जगह तलाशने के बाद सभी परिजन इकट्ठा होकर पुरानी सब्जी मंडी थाना पहुंचे और बच्ची के लापता होने की शिकायत दी। लेकिन थाना इंचार्ज ने शिकायत दर्ज करने की बजाय उन्हें वापिस भेज दिया और कहा कि जाकर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के घर ढूंढो। अगर नहीं मिलेगी तो 24 घंटे बाद मामला दर्ज किया जायेगा। सुनवाई न होने से गुस्साए परिजनों ने सिविल अस्पताल के आगे धरना दे दिया। उस तरह से आने वाले वाहनों को वापिस मोड़ दिया गया। परिजनों में भारी रोष था कि अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस ने इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया और कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।

जानकारी देते हुए रितिका की मां मनीषा

जाम खुलवाने के लिए जब सब्जी मंडी थाना इंचार्ज बिजेंद्र सिंह पहुंचे तो परिजन उन पर भी बरस पड़े। इस पर थाना इंचार्ज भी सफाई देते हुए दिखाई दिए। बच्ची की दादी ने कहा कि हमने थाना इंचार्ज को कहा था कि मेला लगा हुआ है और हो सकता है कि बच्ची वहां चली गई होगी। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। बच्ची के दादा किसी को फोन पर कहते हुए नजर आये कि वे बीजेपी के कार्यकर्त्ता है और गुमशुदा रितिका के दादा हैं। अगर उन की बच्ची नहीं मिली तो वे आत्मदाह कर लेंगे। खबर लिखे जाने तक बच्ची का कुछ पता नहीं चला था।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular