Thursday, April 18, 2024
Homeदिल्लीदिल्ली में दूसरे दिन लगे भूंकप के झटके

दिल्ली में दूसरे दिन लगे भूंकप के झटके

Earthquake In Delhi: राष्ट्रीय दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आज भूंकप के (Earthquake In Delhi) झटके महसूस किए गए। बुधवार को शाम 4 बजकर 22 मिनट पर  भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई है।

बीती रात भी महसूस हुए थे भूंकप के झटके (Earthquake In Delhi)

बीती देर रात भी दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।  रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है वहीं भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। भूंकप इतना तेज था कि लोगों घरों में पंखों से लेकर लाइटें और बाकी सामान भी तेजी से हिल रहे थे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ, जम्मू-कश्मीर, पंचकुला और चंडीगढ़ सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- रातों रात बैंक बंद हो जाए तो आपके पैसों का क्या होगा

क्यों आता है भूकंप

इस धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, जिन्‍हें इनर कोर, आउटर कोर, मैन्‍टल और क्रस्ट कहा जाता है। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहा जता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परतें होती हैं, जिन्हें टैक्‍टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैक्‍टोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं, घूमती रहती हैं, खिसकती रहती हैं। ये प्‍लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं। ये क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इस क्रम में कभी कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। इस दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। ऐसे में ही भूकंप आता है और धरती हिल जाती है। ये प्लेटें सतह से करीब 30-50 किमी तक नीचे हैं।

ये भी पढ़ें- रातों रात बैंक बंद हो जाए तो आपके पैसों का क्या होगा

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular