Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बदमाशों ने दो बारातियो को मारे चाकू, एक की मौत,...

रोहतक में बदमाशों ने दो बारातियो को मारे चाकू, एक की मौत, एक गंभीर, पीजीआई रेफर

शादी में DJ पर बाहरी युवक घुसे, डांस करने से रोकने पर हुआ विवाद, युवकों ने बारातियों को मारे चाकू, एक युवक की मौत, डेयरी मोहल्ले के एक युवक की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर में करवाया गया भर्ती, देर रात को डेयरी मोहल्ले में हुई वारदात

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। डेयरी मोहल्ला में शुक्रवार-शनिवार रात को एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर हुए झगड़े के दौरान चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं कई घायल हो गए। वारदात देर रात करीब 2 बजे की है। मृतक के भाई को भी चाकू लगे हैं, उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। हमलावर चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। हत्यारोपियों में से एक युवक को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में बज रहे डीजे पर कई बाहरी युवक फ्लोर पर चढ़कर नाचने लगे। उस दौरान दूल्हा और दुल्हन दोनों डांस कर रहे थे। युवकों को जब बारातियों व वधु पक्ष के लोगों ने उन युवकों को रोका तो उन्होंने अपने साथियों को भी बुला लिया। इसके बाद पंडाल में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने चाकुओं से हमला कर दिया। इस दौरान कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया। जिनमें से तरुण व ईशांत नाम के दो युवकों को गंभीर चोटें आई और उन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने ईशांत को मृत घोषित कर दिया और तरुण की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इधर, वारदात के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मृतक इशांत का फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार ईशांत खरबंदा और उसका भाई तरुण खरबंदा शौरी मार्केट मे कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। दोनों ही शुक्रवार रात को माता दरवाजा के पास एक शादी समारोह में शिरकत करने आए थे। बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस कर रहे दूल्हा दुल्हन को कुछ युवक परेशान करने लगे तो बारातियों और वधु पक्ष ने उन्हें रोका। इस बात पर वह झगड़े पर उतारू हो गए और उन्होंने कुछ और युवकों को बाहर से बुला लिया। थोड़ी ही देर में चार बाइकों पर सवार होकर कई युवक आ गए और पंडाल में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया।

हमले में कई लोगों को चाक़ू लगे जिसमे ईशांत खरबंदा और उसका भाई तरुण खरबंदा को अधिक चाक़ू मारे गए। चाकू घोपने के बाद युवक वहां से भागने लगे तो आसपास के लोग आ गए। लोगों ने हमलावरों में से एक युवक को पकड़ लिया। इशांत और तरुण को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीजीआई में इशांत को मृत घोषित कर दिया जबकि तरुण की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular