Sunday, April 28, 2024
Homeव्यापारचांदी हुई सुस्त, सोने के बढ़े भाव

चांदी हुई सुस्त, सोने के बढ़े भाव

Gold-Silver Price: आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव की शुरुआत तेजी से हुई। वहीं चांदी के भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। चांदी का भाव 70 हजार रुपये से ऊपर, जबकि सोना का भाव 59 हजार रुपये (Gold-Silver Price) से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

चांदी का भाव गिरकर 70 हजार रुपए के करीब (Gold-Silver Price)

मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज भी चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 40 रुपये की गिरावट के साथ 70,347 रुपये के भाव पर खुला। वहीं मंगलवार को चांदी के वायदा भाव में करीब 2000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। बीते महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।  चांदी सस्ती हुई है। एमसीएक्स पर सुबह 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.03 प्रतिशत या 19 रुपये की गिरावट के साथ 70,368 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

सोना का भाव 59 हजार से नीचे आया

वहीं सोने की बात की जायें तो  अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 15 रुपये की तेजी के साथ 58,824 रुपये के भाव पर खुला। इस वक्त सोना 58,841 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। इस समय सोने ने 58,865 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,776 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। बीते महीने सोने की कीमत ने  61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

 1 अप्रैल से सभी गोल्ड जूलरी पर हॉलमार्क (HUID) नंबर अनिवार्य 

भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से सोना और चांदी बेचने के नियम में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक भारत सरकार ने सोना खरीदने और बेचने के लिए पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने हॉलमार्किंग के नियम को अनिवार्य बना दिया है। 1 अप्रैल से सभी गोल्ड जूलरी पर हॉलमार्क विशेष पहचान संख्या (HUID) नंबर अनिवार्य है। जो ज्वैलर्स इन नियमों का पालन नहीं करते हैं उनको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular