Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकसीईटी परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए सुविधा, रोहतक डिपो चलाएगा निशुल्क 440...

सीईटी परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए सुविधा, रोहतक डिपो चलाएगा निशुल्क 440 बसे, जाने क्या है समय

- Advertisment -

रोहतक डिपो 21 और 22 अक्तूबर को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए चलायेगा 440 बसें, परीक्षार्थियों को नहीं होगी असुविधा, 20 अक्टूबर की रात 2 बजे से शुरू हो जायेगा बसों का संचालन

- Advertisment -

रोहतक। संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा रोडवेज रोहतक डिपो ने 21 और 22 अक्तूबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर अपनी तैयारियां कर ली हैं। दो दिन में यात्रियों को समस्या न हो, इसके लिए 440 बसों को चलाया जाएगा। इसके लिए रोहतक डिपो ने सरकारी व प्राइवेट बसों की जिम्मेदारी लगाई है।

हरियाणा रोडवेज के जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि उन्होंने 34 हजार परीक्षार्थियों के जाने का इंतजाम किया है। विभिन्न जिलों में जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए वीरवार को बसों के रूट तय किए जाएंगे। 20 अक्तूबर की रात दो बजे से ही बसों का संचालन कर दिया जाएगा। रोहतक के अलावा कलानौर, महम, लाखन माजरा, सांपला से 10-10 बसों को चलाया जाएगा। जो बस जिस परीक्षार्थी को लेकर जाएगी वह उसे लेकर भी आएगी। एक महिला परीक्षार्थी के साथ एक को साथ जाने की अनुमति होगी।

रोहतक डिपो में 177 सरकारी बसें हैं, अन्य प्राइवेट बसों को इस कार्य में लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि रोडवेज यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनका भी ध्यान रखा जाएगा। जिस रूट पर यात्री अधिक होंगे वहां के लिए बस को रवाना कर दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular