Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाझज्जरहरियाणा पुलिस और भाउ गैंग के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, पुलिस...

हरियाणा पुलिस और भाउ गैंग के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, पुलिस ने मारी पैर में लगी गोली

झज्जर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर लिया है।

झज्जर। हरियाणा पुलिस और हिमांशु भाउ गैंग के इनामी बदमाश यमराज के बीच झज्जर में मुठभेड़ हो गई। हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के बदमाश सागर उर्फ यमराज पर पुलिस ने 1.20 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है। पुलिस ने यमराज को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारी जिसकी वजह से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी ने 23 अगस्त को बेरी क्षेत्र में अनीश निवासी तलाव की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी।

दुजाना थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अनीश की हत्या करने वाला बदमाश क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची। एसपी अर्पित जैन जानकारी देते हुए बताया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद बदमाश सागर ने अनसुना करके भागते हुए अपने हाथ में लिए पिस्टल से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर किया। जो निरीक्षक जयवीर की पहनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगा। वहीं, पुलिस ने सागर के पैरों की तरफ फायर किया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

झज्जर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर लिया है। SP जैन ने बताया कि पकड़े गए मोस्ट वांटेड बदमाश सागर उर्फ यमराज के खिलाफ अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश पर 1.20 लाख का इनाम था। मोस्ट वांटेड दोषी हिमांशु उर्फ भाऊ के सहयोगी व नीरज बवाना आपराधिक गिरोह के पकड़े गए उपरोक्त बदमाश के खिलाफ दिल्ली व हरियाणा में संगीन किस्म के अनेक आपराधिक मामले अंकित हैं।

ये हैं चार बड़े अपराध

अपराध 1 : आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव बलम निवासी एक व्यक्ति की हत्या करने के बारे में मुखबरी दी थी। जिसके पश्चात उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया गया था।
अपराध 2 : आरोपी ने 10 दिसंबर 2022 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बादली क्षेत्र में मोहनवीर उर्फ मोनू निवासी बादली की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था।
अपराध 3 : आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 28 मार्च 2023 को बेरी में देवेंद्र उर्फ बिल्लू व अन्य पर फायर करके जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था।
अपराध 4 : आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 23 अगस्त 2023 को बेरी क्षेत्र में जानलेवा हमला करके अदालत में पेशी के पश्चात वापस जा रहे अनीश निवासी तलाव की गोलियां मार कर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular