Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में पीने के पानी के लिए तरसे ये इलाके, एकजुट होकर...

रोहतक में पीने के पानी के लिए तरसे ये इलाके, एकजुट होकर महिलाएं DC से मिली

- Advertisment -

ग्रामीणों ने कहा कि वे पानी की समस्या को लेकर संबंधित एसडीओ व नगर निगम के मेयर से मिल चुके हैं। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा गया है। गांव माजरा व टैगोर कॉलोनी के लोगों को पीने के पानी की एक-एक बूंद जुटाने में दम निकल रहा है। आज ग्रामीण पीने के पानी की समस्या को लेकर एकजुट हुए। इस दौरान उन्होंने डीसी से मिलकर पीने के पानी की समस्या को दुरुस्त करने की गुहार लगाई। वहीं महिलाएं बोली की पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। स्थिति यह है कि वे जोहड़ में नहाने को मजबूर हैं। वहीं बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा।

रोहतक के गांव माजरा व टैगोर कॉलोनी निवासी मोनू, रेखा, इंद्रावती, रोशनी, भीम, नानो, कमला, जोगमाया, सुरेश, शीला, संतोश, संगीता, सुभाष, सावित्री, निशा, सुनीता, यशवंती, दर्शना, रिना, ऊषा व दीक्षा आदि ने कहा कि वे पानी के लिए पिछले काफी समय से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि गांव माजरा व एक्सटेंशन ऑफ माजरा (टैगोर कॉलोनी) पिछठले एक माह से पीने के पानी की सप्ताई बंद है।

ग्रामीणों ने कहा कि वे पानी की समस्या को लेकर संबंधित एसडीओ व नगर निगम के मेयर से मिल चुके हैं। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। पहले जो पानी पानी मिलता था वह इतना खारा था कि जिससे चर्म रोग हो रहे थे। अब तो वह पानी भी नहीं मिल रहा। जिसके कारण परेशानी और अधिक बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि मजबूरन उन्हें खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। इसलिए 350-400 रुपए में पानी का टैंकर मंगवाते हैं। उन्होंने डीसी से मिलकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि लाइन भी महीने में दो-तीन बार टूटी रहती है। उन्होंने कहा कि गांव के साथ में सेक्टर 27 की तरफ नहरी पानी की पाइप लाइन है, ग्रामीणों ने उस लाइन से सप्लाई देने की मांग की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular