Friday, May 10, 2024
Homeव्यापारजल्द लैपटॉप और मोबाइल की कीमत में होने वाली है गिरावट

जल्द लैपटॉप और मोबाइल की कीमत में होने वाली है गिरावट

- Advertisment -
- Advertisment -

Electronic Product Cheaper: इस त्योहारी सीजन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडेक्ट्स सस्ते (Electronic Product Cheaper) होने वाले हैं। खबर है कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडेक्ट की मांग बढ़ने से इलेक्ट्रिक समानों जैसे मोबाइल (Mobile), टीवी (TV), लैपटॉप (Laptop) समेत अन्य सामान की कीमत में गिरावट होने वाली है।

बीते दो सालों से रिकॉर्ड हाई लेवल छूने के बा अब प्री-कोविड लेवल तक कम हो गई है। अब कंपनियां इनपुट लागत में आई इस गिरावट का फायदा ग्राहकों तक पहुंचा सकती हैं। दरअसल, 12 महीनों से डिमांड सुस्त रही है। कंपनियां चाहती हैं कि आने वाली दिवाली सीजन में डिमांड में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिले।

क्यों होगी इलेक्ट्रॉनिक समानों की कीमत कम (Electronic Product Cheaper) 

कोरोना महामारी के बाद से  टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर उपकरणों को कारखानों तक पहुंचाने की लागत में भारी कमी देखने को मिली है। कोरोना के वक्त रिकॉर्ड हाई लेवल पर था जो अब घटकर कम हो गया है। कोरोना के वक्त चीन से माल ढुलाई 8,000 डॉलर थी। वहीं अब यह 850-1,000 डॉलर तक गिर चुकी है।

त्योहारी सीजन में घट सकते हैं दाम 

बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां  स्मार्टफोन्स बनाने वाले जैना ग्रुप के एमडी प्रदीप जैन ने कहा कि चिप्स और कैमरा मॉड्यूल्स सहित सभी स्मार्टफोन कंपोनेंट्स की कीमतें गिर गयी है। एमडी प्रदीप जैन ने बताया कि फेस्टिव सीजन में डिमांड को फिर से जगाने के लिए कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में अच्छी-खासी कमी कर सकती हैं।’

also read: लव जिहाद पर योगी सरकार की सख्ती, दो साल में 427 मामले दर्ज, 833 से ज्यादा गिरफ्तार

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular