Saturday, May 4, 2024
Homeदेश1 दर्जन में क्यों मिलते हैं 12 केले या फिर 12 अंडे

1 दर्जन में क्यों मिलते हैं 12 केले या फिर 12 अंडे

- Advertisment -
- Advertisment -

Dozen: आपने ध्यान दिया होगा कि केले हो या फिर अंडे हो दर्जन में 12 की संख्या में ही मिलते हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर एक दर्जन (Dozen) में केवल 12 ही केले या अंडे क्यों मिलते हैं। आइए जानते हैं कि इससे जुड़ी कहानियों के बारें में।

दर्जन (Dozen) में 12 की संख्या की पहली वजह 

एक दर्जन में 12 चीजें मिलने की पहली वजह है पुराने जमाने के लोग किसी भी चीज को गिनने के लिए अपनी बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल करते थे। जैसे की अपनी उंगलियां यदि आप अपनी उंगलियों के जॉइंट्स को गिनेंगे तो इनका नंबर 12 आयेगा। इसका इस्तेमाल करते-करते ही एक दर्जन 12 की संख्या में बन गया।

12 चीजों को बराबर बांटने में आसानी 

दूसरी वजह यह है कि  12 को 10 या 15 के मुकाबले बराबर हिस्सों में बांटना भी काफी आसान था। जैसे कि आप एक दर्जन के दो ग्रुप बनाना चाहें, तो एक दर्जन केले को आप 6-6 में बांट सकते हैं। या फिर 4-4 केलों को 3 हिस्सों में बांट सकते हैं 2-2 केलों को 6 हिस्सों में बांट सकते हैं। 3-3 केलों को 4 हिस्सों में बांट सकते हैं।

ये भी पढ़ें- हाइवे पर कार चलाने वाले के लिए नितिन गडकरी का ऐलान

इसके अतिरिक्त आपको सिर्फ एक दर्जन के 1/4 केले चाहिए, तो केले वाला आपको आसानी से एक दर्जन के 1/4 यानी 3 केले दे देगा। लेकिन अलग एक दर्जन 10 या 15 केले मिलते और आपको एक दर्जन के 1/4 केले लेने होते, तो केले वाला आपको 2.5 या 4.7 केले कैसे देता। इसलिए केले और अंडे एक दर्जन में 12 दिए जाते हैं।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular