Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणाखाटू श्याम जी के जनमोत्स्व के चलते स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़,...

खाटू श्याम जी के जनमोत्स्व के चलते स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़, रेलवे ने चलाई आज से दो स्पेशल ट्रेनें

- Advertisment -

खाटू श्याम धाम जाने के लिए रोहतक से हालांकि एक माह पहले ही एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है लेकिन स्टेशनों पर ट्रेनों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से आज यानि 24 से 27 नवंबर तक 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

- Advertisment -

रोहतक। खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इसके साथ ही इस दिन देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह का भी पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार साल 2023 में खाटू श्याम बाबा का तीन दिवसीय जन्मोत्सव 23 नवंबर से शुरू हुआ। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव को के अवसर पर श्याम बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है और इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की भोग भी बाबा को अर्पित किया जाता है।

खाटू श्याम धाम जाने के लिए रोहतक से हालांकि एक माह पहले ही एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है लेकिन स्टेशनों पर ट्रेनों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से आज यानि 24 से 27 नवंबर तक 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का आज से संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल रेलसेवा 24, 25 और 27 नवंबर को (3 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 24, 25 और 27 नवंबर को (3 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक (4 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक (4 ट्रिप) रींगस से 15 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दो दिन पहले बुधवार की देर रात रेवाड़ी जंक्शन पर हंगामे जैसे हालात बन गए थे। खाटू श्याम जाने के लिए रेवाड़ी जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ी थी। हालात ये बने कि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। यात्रियों के खिड़की और दरवाजों पर लटकने की वजह से चेतक एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे देरी से चल पाई थी। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों के संचालन में भी देरी हुई। हंगामे के आसार को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ के अलावा रेवाड़ी के विभिन्न थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular