Friday, May 10, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 2 दिन के दौरे पर सीएम मनोहर लाल, सफाई अभियान...

रोहतक में 2 दिन के दौरे पर सीएम मनोहर लाल, सफाई अभियान सहित चलाएं गए कई कार्यक्रम

- Advertisment -

रोहतक में सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह 23 को, राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल करेंगे शिरकत, गुफा वाले मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल दो दिन के दौरे पर कल आने वाले हैं। दरअसल राज्य सरकार की योजना के तहत 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सीएम के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जिले की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस दौरान जिले में ड्रोन उड़ाने पर रोक रहेंगी। साथ ही धारा144 को भी लागू कर दिया है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग विभागों की ड्यूटी में जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है।

जिले में चलाया जा रहा सफाई अभियान

सीएम मनोहर लाल के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए पूरे जिले में सफाई अभियान चलाया गया है। इस कारण शहर में सफाई अभियान का निरिक्षण और निगरानी स्वयं नगर निगम के अधिकारी कर रहे हैं। बाजारों में रात के समय विशेष सफाई अभियान शुक्रवार से चलना शुरू हो गया था। पूरे शहर में कहीं भी कचरे के ढेर नहीं लगेंगे। मुख्य सड़कों पर गड्ढे भरे जा रहे हैं और अभी भी वरीयता के साथ सफाई अभियान जारी है। हालांकि नगर निगम के अधिकारी रूटीन सफाई के कार्य बता रहे हैं। शुक्रवार को शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों की सफाई का कार्य भी कराया गया था।

गुफा वाले मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से संत-महापुरुष सम्मान व विचार प्रचार-प्रसार योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना के तहत महापुरुषों की जयंतियां व स्मृति दिवसों को सरकारी स्तर पर मनाया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि युवा पीढ़ी को संत महापुरुषों की जीवनी से समाज कल्याण की प्रेरणा मिल सके। सीएम सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। इससे पहले सुबह सीएम मनोहर लाल 23 जनवरी को मॉडल टाउन स्थित गुफा वाले मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद बाकी कार्यक्रम शुरू होंगे।

सीएम के स्वागत में सजा गुफा वाला मंदिर

सीएम मनोहर लाल 23 जनवरी को मॉडल टाउन स्थित गुफा वाले मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह आने वाले हैं इसकी आहट से ही मंदिर प्रशासन सहित कलोनी वासी काफी खुश नजर आये। मंदिर को काफी अच्छी तरह से सजाया जा रहा है। मंदिर प्रशासन उनके स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। डीसी ​अजय कुमार ने बताया कि 23 और 24 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल रोहतक पहुंचेगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की सेंध न लगे इसके लिए सुरक्षा के सभी प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular