Saturday, May 4, 2024
Homeहरियाणाझज्जररोहतक रेंज के 8 स्किल डेवलपमेंट केंद्रों पर सीएम फ्लाइंग ने मारा...

रोहतक रेंज के 8 स्किल डेवलपमेंट केंद्रों पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, नदारद मिले छात्र

- Advertisment -

रोहतक में एक सेंटर पर 360 में से 54, दूसरे में 210 में से आठ, जबकि तीसरे में 120 में से एक भी छात्र नहीं मिला, जबकि झज्जर में एक सेंटर पर 84 में से छह छात्र मिले, जबकि दूसरा बंद ही मिला, जबकि चरखी-दादरी में एक में 480 में से 58, जबकि दूसरा सेंटर बंद मिला। उसमें 299 विद्यार्थी हैं। वहीं, भिवानी के 230 में से 173 छात्र मिले हैं।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक रेंज के 8 स्किल डेवलपमेंट केंद्रों पर सीएम फ्लाइंग ने गुरुवार को अचानक छापे मारे हैं। वहां के हालात देख अधिकारी भी हैरान रह गए। जांच में एक सेंटर जहां बंद मिला, जबकि दो में एक भी छात्र नहीं था। इतना ही नहीं, आठ केंद्रों के कुल 1,783 में से मात्र 299 छात्र ही हाजिर मिले। डीएसपी ने पूरी रिपोर्ट सीएम कार्यालय भेजी है। वहां से दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें सीएम फ़्लाइंग ने छापे रोहतक रेंज के चार जिलों रोहतक, झज्जर, चरखी-दादरी व भिवानी में चल रहे स्किल डेवलपमेंट केंद्रों पर मारे हैं।

हरियाणा सरकार ने छात्रों में प्रतिभा निखारने के लिए हर जिले में स्किल डेवलपमेंट केंद्र खोल रखे हैं। स्किल डेवलपमेंट केंद्रों में छात्रों की उनकी प्रतिभा के अनुसार प्रशिक्षित किया जाता है। इसके बदले सरकार की तरफ से फंड जारी किया जाता है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से टीमों को केंद्रों में जांच के आदेश दिए गए। रोहतक रेंज के अंतर्गत चार जिले रोहतक, झज्जर, भिवानी व चरखी-दादरी आते हैं। रेंज डीएसपी गोरखपाल राणा ने वीरवार सुबह जिलों की चारों टीमों को जांच की हिदायत दी। रोहतक में तीन, चरखी-दादरी व झज्जर में दो-दो व भिवानी में एक केंद्र की जांच की गई।

रोहतक रेंज सीएम फ्लाइंग के डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा कि रेंज के अंदर आठ स्थानों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते से स्किल डेवलपमेंट केंद्रों पर जांच की। जांच में 1,783 में से 299 विद्यार्थी मिले। रोहतक में एक सेंटर पर 360 में से 54, दूसरे में 210 में से आठ, जबकि तीसरे में 120 में से एक भी छात्र नहीं मिला, जबकि झज्जर में एक सेंटर पर 84 में से छह छात्र मिले, जबकि दूसरा बंद ही मिला, जबकि चरखी-दादरी में एक में 480 में से 58, जबकि दूसरा सेंटर बंद मिला। उसमें 299 विद्यार्थी हैं। वहीं, भिवानी के 230 में से 173 छात्र मिले हैं। पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जा रही है।
वहीँ पीजीआईएमएस संस्थान में मरीजों का रिकॉर्ड संभाल रहे डीएमएस डॉ. संदीप कुमार का देर शाम संस्थान ने ट्रांसफर कर दिया है। उनको उनके स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय रिपोर्ट करने को कहा गया है। यह आदेश निदेशक डॉ. शमशेर सिंह लोहचब ने जारी किए हैं। डॉ. संदीप के पास एमआरडी विभाग था और उन्हें सारे रिकॉर्ड की जानकारी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular