Saturday, May 18, 2024
Homeपंजाबपंजाब, पुजारियों ने मिलकर नए पंड़ित को उतारा मौत का घाट

पंजाब, पुजारियों ने मिलकर नए पंड़ित को उतारा मौत का घाट

- Advertisment -
- Advertisment -

पंजाब के संगरूर के धूरी में दोहला रेलवे फाटक के पास स्थित बंगलामुखी मंदिर में दो पुजारियों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी लाश को पुजारियों ने मंदिर के हवनकुंड के नीचे दबा दिया गया। इस मामले में मृतक के परिवारवालों ने थाना सिटी धूरी में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने शव को हवन कुंड से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया। थाना प्रभारी सौरभ सभरवाल ने बताया कि सुदीप कुमार के परिवारवालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह दो दिनों से घर नहीं लौटा था। जब उनके घरवाले मंदिर में जाकर पूछताछ कर रहे थे, तो पंडित परमानंद ने कहा कि सुदीप दो दिनों से मंदिर भी नहीं आया है।

पुलिस ने मंदिर के पंडित परमानंद से पूछताछ की तो उस पर पुलिस को शक हुआ और इसको थाने लाया गया। पूछताछ दौरान परमानंद ने सुदीप कुमार के कत्ल की सारी कहानी बताई व माना कि उसने उसका कत्ल करके लाश हवनकुंड के नीचे दबा दी है।

पंजाब के कई इलाकों में आज बारिश का अलर्ट जारी

पुलिस ने जब पंडित परमानंद से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसकी लाश को हवनकुंड के नीचे दबा दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना सिटी पुलिस धूरी ने परमानंद और मुख्य पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है औऱ जांच आगे कि जारी है। उन्होंने आगे कहा कि यदि मामले में कोई और भी शामिल है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular